विजेता विश्नोई ने तीरंदाजी में राज्य स्तर पर गोल्ड मेडल प्राप्त करने के बाद ज्युटी नेशनल की तैयारी में: जिला स्तर पर पांच और राज्य स्तर पर दो बार गोल्ड प्राप्त किए मेडल

Jan 31, 2023 - 02:30
Jan 31, 2023 - 02:41
 0
विजेता विश्नोई ने तीरंदाजी में राज्य स्तर पर गोल्ड मेडल प्राप्त करने के बाद ज्युटी नेशनल की तैयारी में: जिला स्तर पर पांच और राज्य स्तर पर दो बार गोल्ड प्राप्त किए मेडल

मेड़ता सिटी  (नागौर, राजस्थान/ तेजाराम लाडणवा)‌ मीरा नगरी मेड़ता सिटी स्थित मरुधर डिफेंस डिफेंस  कक्षा 8 में अध्ययन करने वाली विजेता विश्नोई ने जिला स्तर पर 3 बार विद्यालय टूर्नामेंट एवं ओपन टूर्नामेंट मैं 20 व 30 मीटर मे 5  गोल्ड मेडल प्राप्त कर चुकी है।  विजेता विश्नोई ने सर्वप्रथम जिला स्तर पर बिलोखा ग्राम में आयोजित तीरंदाजी प्रतियोगिता में भाग लिया था उस वक्त खेलने के लिए किसी प्रकार के सामग्री नहीं थी विद्यालय द्वारा उपलब्ध कराई गई सामग्री लेकर खेला गया सफता नही मिली उसके बाद नागौर जिले के थांवला ग्राम में तीरंदाजी के ओपन टूर्नामेंट में 20 एवं 30 मीटर प्रतियोगिता में भाग लिया और दोनों में गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
 मेड़ता सिटी में आयोजित जिला स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के 20 एवं 30 मीटर एवं ऑल राउंड प्रतियोगिता में भाग लिया तीनों में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया। धोलपुर में आयोजित स्टेट ओपन तीरंदाजी प्रतियोगिता में 20 एवं 30 मीटर में भाग लिया 20 मीटर में टीम सिल्वर मैडल प्राप्त किया एवं 30 मीटर में गोल्ड मेडल प्राप्त किया । भीलवाड़ा में आयोजित राज्यस्तरीय ओपन प्रतियोगिता में 20 एवं 30 मीटर प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
विजेता विश्नोई ने बताया कि मरुधर डिफेंस मैं कक्षा 8 में अध्ययनरत है विद्यालय में हमेशा प्रथम स्थान प्राप्त करती आई है शिक्षा के साथ-साथ खेल में भी प्रथम स्थान के साथ गोल्ड मेडल भी प्राप्त किया गया है विश्नोई ने बताया कि प्रातः 2 घंटे नियमित खेल की तैयारी करती हूं नियमित स्कूल जाती हूं और घर पर भी नियमित 4 घंटे पढ़ाई करती इसी कारण विद्यालय में भी प्रथम स्थान पर प्राप्त करने के साथ-साथ खेलों में भी प्रथम स्थान प्राप्त करने के साथ गोल्ड मेडल भी हासिल किए  हैं
विजेता विश्नोई ने बताया की जिला एवं स्टेट खेल चुकी हूं जिला स्तर पर पांच बार एवं स्टेट स्तर पर दो बार गोल्ड मेडल प्राप्त कर चुकी अब तो इंटरनेशनल खेलने की तमन्ना है गुरु जांभोजी महाराज एवं माता पिता एवं गुरुजनों के साथ-साथ आप सबके का आशीर्वाद होगा तो जल्द ही में नेशनल खेलकर उसके बाद इंटरनेशनल खेलकर गोल्ड मेडल प्राप्त करना ही मेरा लक्ष्य है।
विजेता विश्नोई ने बताया कि खेलने के लिए आने वाली समस्याओं का सामना करना पड़ता है सरकार द्वारा तैयारी करने हेतु आर्थिक सहायता के साथ-साथ हमें खेल के यंत्र उपलब्ध कराने जैसी व्यवस्थाएं करनी चाहिए। कई हमारी बहनें ऐसी हैं जो यंत्र खरीद नहीं पाती है क्योंकि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण और वह प्रतिभाएं होने के बावजूद भी आगे नहीं बढ़ पाती है इसलिए सरकार को इस ओर ध्यान देकर हमारी जैसी बेटियों की मदद करनी चाहिए।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है