विधायक मुरावतिया की अनुशंसा से 10 सड़कों के लिए 4 करोड़ 40 लाख की वित्तीय स्वीकृति जारी

Dec 31, 2022 - 05:38
 0
विधायक मुरावतिया की अनुशंसा से 10 सड़कों के लिए 4 करोड़ 40 लाख की वित्तीय स्वीकृति जारी

मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) मकराना विधायक रूपाराम मुरावतिया की अनुशंसा पर मकराना विधानसभा क्षेत्र में मनरेगा योजना के तहत 10 डब्ल्यूबीएम सड़कों के निर्माण कार्य के लिए 4 करोड़ 40 लाख 53 हजार रूपये की स्वीकृति जारी हुई है। विधायक मुरावतिया ने बताया की ग्रामीण इलाकों में बारिश के दिनों में रास्तों की खराब स्थिति, अत्यधिक मिट्टी एवं गड्डों को देखते हुए यह सड़कें मंजूर करवाई गई है। विधायक मुरावतिया के अनुसार मनरेगा कार्यक्रम के तहत प्रशासनिक एवं वित्तिय स्वीकृति प्राप्त इस राशि से ग्राम जसवंतपुरा से डोबड़ी कलां तक 2.20 किमी राशि 49.61 लाख रुपए, ग्राम मोरेड़ से भादवा सीमा तक 25.50 किमी 49.88 लाख, ग्राम भैया खुर्द से गोरा की ढाणी गिटाला तक 1 किमी 21.40 लाख रुपए, ग्राम आसरवा से धानणवा तक 2 किमी 45.08 लाख रुपए से नवीन डब्ल्यूबीएम सड़कों का निर्माण किया जाएगा। इसी प्रकार ग्राम बरवाली से चतुरदास जी महाराज के स्थान तक 2 किमी 49.12 लाख रुपए, ग्राम सबलपुर अड़मालिया नाडी रोड़ से मेहराम बाजड़ोलिया की ढाणी होते हुए लाड़ोली बिदियाद सड़क तक 2 किमी 49.37 लाख रुपए, ग्राम ढाणी मामड़ोली ढाणी वाला बेरा रामदीन डूडी की ढाणी होते हुए रेल्वे लाइन की ओर 2.3 किमी 49.50 लाख रुपए से कार्य शुरू होगा। साथ ही ग्राम रामसिया से ककराला तालाब डोबड़ी कलां की ओर 2.1 किमी 48.93 लाख रुपए, ग्राम झलामलिया से रामसिया की ओर 2.5 किमी 49.51 लाख रुपए, ग्राम मोड़ी चारणों में रास्ता खोलो अभियान में खसरा नंबर 16 में ग्रेवल सड़क निर्माण कार्य के लिए 1.5 किमी 28.13 लाख रुपए से निर्माण कार्य किया जाएगा। विधायक मुरावतिया ने अवगत कराया की सभी स्वीकृत सड़कों को शीघ्र ही शुरू करवाया जाएगा एवं बनने के उपरांत डामरीकरण करने के लिए भी प्रस्ताव भेजा जाएगा, जिससे नागरिकों को आवागमन के लिए मजबुत, सुगम एवं सुरक्षित सड़क मिले। डब्ल्यूबीएम सड़कें स्वीकृत होने पर क्षेत्र के लोगों ने विधायक मुरावतिया का आभार जताया एवं हर्ष व्यक्त किया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है