एडीएम द्वितिय ने गोविंदगढ़ क्षेत्र के बूथों का निरीक्षण कर विशेष अभियान का लिया जायजा

Nov 22, 2021 - 03:54
 0
एडीएम द्वितिय ने गोविंदगढ़ क्षेत्र के बूथों का निरीक्षण कर विशेष अभियान का लिया जायजा

गोविन्दगढ़ /अलवर

एडीएम द्वितीय वन्दना खोरवाल ने मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत चलाए जा रहे विशेष अभियान में गोविंदगढ़ रामबास सिरमौर छतरपुर मारकपुर मतदान बूथों का आकस्मिक निरीक्षण किया जिसमें किए जा रहे कार्य को लेकर वह संतुष्ट नजर आई मौके पर आए मतदाताओं के द्वारा नाम जुड़वाने एवं संशोधन को लेकर उनके द्वारा वार्ता की गई जांच के दौरान उपखंड अधिकारी गोविंदगढ़ हेमराज गुर्जर एवं SSR प्रभारी नारायण तिवारी मौजूद रहे

सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग असिस्टेंट डायरेक्टर रविकांत एवं महिला अधिकारिता विभाग ऋषि राज सिंघल , रोजगार अधिकारी श्यामलाल सटोलिया गोविंदगढ़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय  एवं रामबास बूथ पर पहुंचे जिनके द्वारा गई मौके पर चल रहे कार्य से वह संतुष्ट नजर आए
गौरतलब है कि गोविंदगढ़ क्षेत्र में 21 नवंबर को निर्वाचन आयोग के आदेश अनुसार 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूरे करने वाले युवाओं के नाम जोड़ने के लिए कैंपों का आयोजन किया गया जिसमें रविवार को बीएलओ को विद्यालय परिसर में उपस्थित रहने का आदेश दिया गया था मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत चलाए जा रहे विशेष अभियान में बीएलओ एवं सुपरवाइजर अपने-अपने बूथों पर उपस्थित रहे नए मतदाताओं के आवेदन लेने वह मतदाताओं के संशोधन का कार्य जारी रहा मतदाताओं के लिए रविवार को विशेष अभियान चलाया गया।मतदान केंद्रों में अधिकारियों और पदाधिकारियों ने नाम जोड़ने के लिए फॉर्म 6, मृत होने पर नाम हटाने के लिए फॉर्म 7 और नाम संशोधन किए जाने के लिए फॉर्म 8 प्राप्त किए। युवा अपना नाम जुड़वाने अथवा संशोधन करवाने के लिए पहुंचते हुए नजर आए

 मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हटवाने या संशोधन के लिए दावे और आपत्तियों के प्रार्थना पत्र ऑनलाइन या ऑफलाइन 30 नवंबर तक लिए जाएंगे। दावे और आपत्तियां लेने के लिए बूथ लेवल अधिकारी अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर समय निर्धारित कर मतदाता सूचियों के साथ उपलब्ध रहेंगे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................