मौसमी बीमारियों के दौर में स्कूल गेट के सामने लगा कीचड़ व गन्दगी का अंबार, प्रशासन मौन

Nov 22, 2021 - 03:01
 0
मौसमी बीमारियों के दौर में स्कूल गेट के सामने लगा कीचड़ व गन्दगी का अंबार, प्रशासन मौन

तखतगढ़ (पाली, राजस्थान/ बरक़त खान) तखतगढ़ कस्बे में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नंबर 3 मुख्य गेट के सामने व पीछे  स्थानीय लोगों द्वारा गंदगी फैलाई जा रही है जिससे स्कूल के आगे और पीछे की तरफ कीचड़ व गन्दे बदबूदार पानी अंबार लगा हुआ है तखतगढ़ में शायद ही कोई स्कूल होगा कीचड़ व गन्दा पानी जमा नहीं हो । सबसे बड़े आश्चर्य इस बात का है कि इस मार्ग से जिम्मेदारों का हमेशा आना जाना रहता है । नगर पालिका प्रशासन द्वारा भी यहां साफ-सफाई के प्रति कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कीचड़ के अंबार पर बीमारियां फैलने का भय रहता है । 
विदित रहे कि पूरा देश 2 साल से कोरोना संक्रमण जैसी घातक बीमारी से जूझ रहा है और वर्तमान में लगातार मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है नगरपालिका की अनदेखी के कारण विद्यालय के समीप लगे कचरे के ढेर व गंदे पानी के जमा होने के कारण विद्यालय के बच्चों में बीमारियों के फैलने का अंदेशा बना हुआ है,

नगर पालिका की लापरवाही के चलते बच्चे फैल रही बदबू से परेशान है मच्छरों की बढ़ती संख्या से डेंगू एंड मलेरिया जैसी बीमारियां तेजी से पनप रही है जिसका शिकार काफी लोग हो चुके हैं, 
अध्यापक सुभाष चौधरी ने बताया कि कई बार स्कूल के पीछे नाले की सफाई में मरम्मत के लिए नगर पालिका प्रशासन को अवगत कराने के बावजूद भी अभी तक कोई उचित समाधान नहीं मिला इसकी सूचना अधिशासी अधिकारी को दी गई जिस पर तुरंत उनके द्वारा मौका मुआयना किया गया और कर्मचारियों को जेसीबी मशीन से निर्देश दिए
अधिशासी अधिकारी मदनलाल तेजी का कहना है कि उन्हें स्कूल के समीप जमा गंदे पानी व कचरी की सूचना अभी-अभी प्राप्त हुई है जिसकी तुरंत प्रभाव से साफ-सफाई वेन्नाला बनवाने का टेंडर कराया जाएगा

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................