नरेगा कार्य स्थल से 50 मीटर दूर हुई ब्लास्टिंग से श्रमिकों में मची भगदड़

Jul 11, 2020 - 00:56
 0
नरेगा कार्य स्थल से 50 मीटर  दूर हुई ब्लास्टिंग से श्रमिकों में मची भगदड़

रामगढ़,अलवर 
रामगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत पूठी अंतर्गत ललावण्डी गांव में पहाड़ की तलहेटी में जोहड़ खुदाई कार्य चल रहा है जिसमें करीब 68 श्रमिक कार्य कर रहे हैं। जंहा नरेगा कार्य चल रहा उसी पहाड़ में दूसरी तरफ गांव में आबादी के समीप विभाग द्वारा पत्थर खनन लीज जारी की हुई है। आज सुबह नरेगा कार्य के दौरान लीज धारक द्वारा नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए बिना श्रमिकों को सूचित किए पहाड़ में खनन के लिए भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री इस्तेमाल कर विस्फोट किया गया। जिससे पत्थर श्रमिकों की तरफ उड़ते हुए आए। जिससे श्रमिकों में भगदड़ और अफरा तफरी मच गई।कार्य स्थल पर निरीक्षण करने आए मौजूद सरपंच श्रीराम यादव ने तत्काल एसडीएम रेनू मीणा और विकास अधिकारी प्रदीप विरमानी को सूचित किया। लेकिन दोनों ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। बल्की लीज संचालक कुलदीप कालरा द्वारा श्रमिकों को डराने-धमकाने के लिए पुलिस को बुला लिया गया

जिससे आक्रोषित श्रमिको का दल सरपंच के नेतृत्व में मेठ सुरेंद्र सिंह,अमरपाल कौर और श्रमिकों सहित रामगढ़ एसडीएम कार्यालय पंहुचा और आबादी क्षेत्र के समीप नियम विरुद्ध हो रहे ब्लास्टिंग और  खनन के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने एवं खनन रुकवाने का ज्ञापन सौंपा। एसडीएम रेनू मीणा ने बताया कि मैं कल माइंस विभाग के अधिकारी को बुला कर मौके पर भेजती हूं उसके बाद जांच कर कार्यवाही की जायेगी।

  • संवाददाता राधेश्याम गेरा की रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow