स्वयं सहायता समूहों द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रों पर पोषाहार और नाश्ता का एक वर्ष से नही हुआ भुगतान, महिलाओं ने सीडीपीओ को ज्ञापन सौंप शीघ्र भुगतान की मांग की

Jul 11, 2020 - 00:52
 0
स्वयं सहायता समूहों द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रों पर पोषाहार और नाश्ता का एक वर्ष से नही हुआ  भुगतान, महिलाओं ने सीडीपीओ को ज्ञापन सौंप शीघ्र भुगतान की मांग की

रामगढ़,अलवर 
रामगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के रामगढ़,अलावडा,टीकरी,चीड़वा,खेरथला,आलमपुर के स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा क्षेत्र में चलने वाले आंगनवाड़ी केन्द्रों पर बच्चों एवं महिलाओं के लिए नाश्ता और पोषाहार तैयार कर दिया जाता आ रहा है। लेकिन एक वर्ष से अधिक समय से भुगतान नहीं होने से समूह की महिलाओं के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। दुकानदारों से कच्चा माल खरीदने का भुगतान नहीं होने से दुकानदार लोग भी समूह की महिलाओं से बार बार तगादा करने के लिए चक्कर लगा रहे हैं। इधर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से बिलों का भुगतान मांगने पर बार बार यही जवाब मिलता है कि अभी बजट नहीं आने के कारण भुगतना नहीं हो पा रहा है। इन सब बातों से परेशान हो स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा सीडीपीओ अकबर खांन को ज्ञापन सौंप शीघ्र भुगतान कराने की मांग की गई है। इस बारे सीडीपीओ अकबर खां ने बजट के अभाव में भुगतान करने में असमर्थता जाहिर की है। 

  • संवाददाता राधेश्याम गेरा की रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow