नपा खेड़ली के चेयरमैन ने की जन अनुशासन पखवाड़े के तहत व्यापारियों को आंशिक छूट की मांग

Apr 23, 2021 - 00:13
 0
नपा खेड़ली के चेयरमैन  ने की जन अनुशासन पखवाड़े के तहत व्यापारियों को आंशिक छूट की मांग

खेरली (अलवर, राजस्थान) नगर पालिका खेरली के चेयरमैन संजय गीज गढ़िया ने जन अनुशासन पखवाड़ा मे आंशिक छूट प्रदान करने के लिए जिला कलेक्टर को पत्र लिखा है।
 चेयरमैन ने कलेक्टर को लिखे पत्र में बताया कि नगर पालिका खेरली मंडी एक व्यापारी कस्बा है, जिसमें आसपास के लगभग 50 किमी के तक ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार के सामान उपलब्ध कराए जाते हैं। इधर राज्य सरकार द्वारा दिनांक 3 मई 2021 तक जन अनुशासन पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसमें खाद सामग्री एवं सब्जी मंडी की दुकान खोले जाने की सशर्त छूट दी गई है। जिसकी नगर पालिका एवं प्रशासन के द्वारा राज सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी एवं दिशा निर्देशों की शत प्रतिशत पालना की जा रही है। और व्यापारियों द्वारा भी सहयोग प्रदान किया जा रहा है। जन अनुशासन पखवाड़ा के दौरान शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शादी एवं अन्य मांगलिक कार्यक्रम पहले से ही निर्धारित किए जा चुके थे ।जिनमें कपड़ा, रेडीमेड, ज्वेलर्स, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक, एवं अन्य सामान की आवश्यकता पड़ रही है। आवश्यक सामान उपलब्ध न होने पर ग्रामीण क्षेत्र में विवाह आयोजन कर्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । पत्र में निवेदन  किया गया है कि धौलपुर या अन्य जिलों में प्रशासन द्वारा दी गई अन्य सामनो की छुट के अनुसार के खेरली क्षेत्र में भी  दुकानो को  निर्धारित समय तक खोलने की अनुमति दी जावे 
ग्रामीणों को अनावश्यक रूप से परेशान न होना पड़े । इसके अलावा  चेयरमैन ने  सभी से  कोविड-19 की एडवाइजरी का पालन करने व प्रशासन

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................