रविवार को भी उमडी सैलानीयों की भीड, लगा जाम

Aug 24, 2020 - 00:56
 0
रविवार को भी उमडी सैलानीयों की भीड, लगा जाम

बयाना,भरतपुर 
बयाना (23 अगस्त)। रविवार को दूसरे दिन भी यहां के डांग क्षेत्र के बीहडों में स्थित दर्रबराहना के झरनों व बंधबारैठा बांध सहित अन्य प्राकृतिक एवं रमणीक स्थलों पर सैलानीयों की भारी भीड उमड पडी। बंधबारैठा बांध व दर्रबराहना में तो यातायात जाम के हालात पैदा हो गए। थाना गढीबाजना पुलिस को बार बार सूचना देने के बावजूद वह यातायात सुचारू कराने के लिए नही पहंुंच सकी।बंधबारैठा में वहां की चैकी पुलिस ने पहुंचकर यातायात को व्यवस्थित कराने के लिए कवायद की। वहीं वहां आए सैलानीयों को बांध में कूदकर नही नहाने के लिए समझाया। रविवार को छुट्टी का दिन होने से इस दिन सरकारी कर्मचारीयों सहित व्यवसायी वर्ग व अन्य लोग परिवार सहित यहां के विभिन्न प्राकृतिक स्थलों पर पिकनिक मनाने व प्राकृतिक नजारों का आनंद उठाने पहुंचे थे। ऐसा कई वर्षों में यहां पहली बार देखा गया। पिछले तीन दिनों से आसमान में काली घटाऐं छाने व रिमझिम बारिश होने से मौसम काफी सुहावना बना हुआ है। रविवार को दर्रबराहना के झरनों व बंधबारैठा बांध के अलावा इमलिया कुंड के झरनों व यहां के प्राकृतिक सप्तकुंडों विचारों के ताल व ग्वालखोह के झरनों पर भी दिनभर सैलानीयों की भीडभाड बनी रही थी। बयाना विकास मंच के संयोजक अश्विनी कुमार मोनू ने बताया कि विकास मंच की ओर से बयाना रूपवास व वैर क्षेत्र के विभिन्न प्राकृतिक व एतिहासिक महत्व के स्थलों को प्र्यटन स्थलों के रूप मंे विकसित करने की मांग कई वर्षों से की जा रही है।अब सरकार व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधीयों को अपने वादे के अनुसार इस  ओर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इससे इस क्षेत्र के विकास के साथ ही रोजगार के भी नए अवसर विकसित होंगे।  

  • संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow