माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाऐं 18 जून से,सभी तैयारियां पूरी

Jun 18, 2020 - 01:53
 0
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाऐं 18 जून से,सभी तैयारियां पूरी

बयाना भरतपुर

बयाना 17 जून। कोरोना संकट व लाॅकडाउन के चलते माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित की जाने वाली वार्षिक परीक्षाओं के तहत कुछ विषयों की परीक्षाऐं बीच में ही स्थगित किए जाने के बाद शुरू की गई यह परीक्षाऐं आज गुरूवार को शुरू होंगी। जो निर्धारित कार्यक्रमानुसार 30 जून तक सम्पन्न होंगी। बयाना व रूपवास में भी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से निर्धारित किए गए विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर इन परीक्षाओं बावत् सभी तैयारीयां पूरी कर ली गई है।बुधवार को इन परीक्षा केन्द्रों पर सेनेटाइजर स्प्रे मशीनों व नगरपालिका की मशीनों और कर्मचारीयों  के सहयोग से सभी परीक्षा कक्षों में सेनेटाइजर का छिडकाव व साफ सफाई करवाकर उन्हें  संक्रमण मुक्त किया गया है।प्रधानाचार्य श्रीधरसिंह गुर्जर के अनुसार गुरूवार को 12 वीं कक्षा की गणित विषय की परीक्षाऐं होंगी। तो  प्रातः 8.30 बजे से 11.45 बजे तक सम्पन्न होंगी। इन परीक्षाओं के लिए बोर्ड की ओर से नए प्रश्नपत्र भिजवाए गए है। जिन्हें बयाना व रूपवास की पुलिस कोतवाली में डबल लाॅकर अलमारीयों में सीलबंद कर पुलिस सुरक्षा में रखा गया है। इन परीक्षाओं के आयोजन में कोरोना बचाव संबंधी नियमों की पालना व सोशल डिस्टैंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया है। जिससे कई परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थीयों की संख्या कम कर उन्हें दूसरे नए बनाए गए परीक्षा केन्द्रों  के लिए स्थानांतरित किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी परीक्षार्थीयों व परीक्षकों को परीक्षा केन्द्र पर मुंह पर मास्क लगाकर व सेनेटाइजर की शीशी एवं पीने के पानी की बोतल साथ लेकर आने को कहा गया है। इसके अलावा परीक्षा केन्द्र पर भी सभी की सेनेटाइजिंग कराई जाएगी। बयाना कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय के परीक्षा केन्द के सभी कक्षों में नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए है।

बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow