4 माह की स्कूल फीस माँफ करें गहलोत सरकार- महेंद्र मीना

वैश्विक महामारी के चलते प्रदेश का प्रत्येक अभिभावक पहले से ही अपने व्यापार, व्यवसाय और रोजगार से अति प्रभावित हो गया हैं जिसके चलते कोई भी अभिभावक प्राइवेट स्कूलों में फीस जमा करवाने में सक्षम नही है। आम आदमी पार्टी आपसे मांग करने के साथ अनुरोध करती है की इस वैश्विक महामारी को ध्यान में रखकर प्रदेश के अभिभावकों को राहत दिलवाते हुए अप्रैल, मई, जून और जुलाई माह की स्कूल फीस को मांफ करने का आदेश जारी करें।

Jun 19, 2020 - 19:57
 0
4 माह की स्कूल फीस माँफ करें गहलोत सरकार- महेंद्र मीना

 रैणी(अलवर): आम आदमी पार्टी राजस्थान ने प्रदेश के अभिभावकों की मांग को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार सुबह गोविंद सिंह डोटासरा शिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार को ईमेल व ट्वीट कर ज्ञापन दिया गया है। आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रवक्ता व अलवर जिला अध्यक्ष महेंद्र मीना ने कहा कि पिछले सवा 3 महीने से कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के चलते केवल राजस्थान ही नही अपितु पूरा देश और पूरा विश्व प्रभावित है। इस वैश्विक महामारी के चलते प्रदेश का प्रत्येक अभिभावक पहले से ही अपने व्यापार, व्यवसाय और रोजगार से अति प्रभावित हो गया हैं जिसके चलते कोई भी अभिभावक प्राइवेट स्कूलों में फीस जमा करवाने में सक्षम नही है। आम आदमी पार्टी आपसे मांग करने के साथ अनुरोध करती है की इस वैश्विक महामारी को ध्यान में रखकर प्रदेश के अभिभावकों को राहत दिलवाते हुए अप्रैल, मई, जून और जुलाई माह की स्कूल फीस को मांफ करने का आदेश जारी करें। इस समय पूरा देश आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है, प्रत्येक परिवार सहित लोगो का जन-जीवन प्रभावित है, लोगो को परिवार चलाने में अनेकों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी परिस्थिति में राजस्थान सरकार को अपने बड़े भाई, बेटे की तरह फर्ज अदा कर प्रत्येक परिवार को राहत प्रदान करनी चाहिए। महेंद्र मीना ने बताया कि प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कूल संचालक जबरन(जबर्दस्ती) अभिभावकों पर फीस जमा करवाने का दबाव बना रहे है साथ ही धमकियां दे रहें हैं कि अगर फीस जमा नही हुई तो बच्चों को क्लास अटेंड करने नही दी जाएगी, स्कूल से उसका एडमिशन काट दिया जाएगा साथ ही विभिन्न तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे है।महेंद्र मीना ने कहा कि आम आदमी पार्टी आशा ही नही पूर्ण विश्वास करती है कि आप प्रदेश के हितों की रक्षा करते हुए इन विषयों पर तत्काल एक्शन लेंगे, अगर एक्शन नही लिया गया तो आम आदमी पार्टी प्रत्येक अभिभावकों के संग मिलकर जन आदोलन करेगी, आगामी बुधवार, 24 जून तक राजस्थान सरकार के निर्णयों का इंतज़ार करेगे उसके बाद जन संवाद कार्यक्रम के माध्यम से स्कूल फीस माफी आंदोलन का आगाज प्रांरम्भ किया जाएगा।

रैणी से योगेश गोयल की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow