पंजा कुश्ती ट्रायल एव जिला रैंकिंग टूर्नामेंट 2024 का भव्य आयोजन

Apr 7, 2024 - 21:21
 0
पंजा कुश्ती ट्रायल एव जिला रैंकिंग टूर्नामेंट 2024 का भव्य आयोजन

दौसा (सुमित कुमार बैरवा)
पंजा कुश्ती ट्रायल एव जिला रैंकिंग टूर्नामेंट 2024 का भव्य आयोजन कार्यालय में दौसा जिला पंजा कुश्ती प्रशिक्षण परिसर  में शुरू जिसमें दोसा जिले के सभी तहसीलों से, स्कूल, महाविद्यालय, संस्थान, के बच्चों ने प्रतिभागी रहकर बढ़-चढ़कर भाग लिया यह प्रतियोगिता ट्रायल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के चयन के लिए किया गया अंतर्राष्ट्रीय एथलीट खिलाडी  पं. पंकज शर्मा( सचिव ), ने बताया कि इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाने वाले खिलाड़ियों का चयन किया गया जिसमे मेहंदीपुर बालाजी  से शिवम शर्मा (राजस्थान टीम खिलाड़ी) , नीरज शर्मा, अक्षय शर्मा, चक्रवीर सिंह, अर्जुन ठाकुर, अविनाश शर्मा, विनय सिंह, *सिकराय से धर्मेंद्र मीणा, धर्मवीर मीणा, सचिन मीणा ,सुशील सैनी मानपुर  व आयुष पब्लिक स्कूल से अंजलि मीणा, कवि मीना, विधि, कुमकुम,आर्यन मीणा, शौर्य, हर्ष सिंह, नवीन कुमार, कृष्ण सैनी, हिमांशी जांगिड़, लक्ष्मी सैनी, गुडाकटला से हिमांशु गौतम, शुभम सेन, हरकेश सिंह मीणा, अंकित मीणा, पवन गौतम ( पैरा) बांदीकुई से आर्यन शर्मा, मनीष शर्मा, प्रीतम मीणा महुआ से कुलदीप सैनी गुर्जर, अंकुश मीणा, सचिन कुमार बैरवा (राणापाड़ा) , बसवा से हितेश मीणा, सजन मीना सावी ग्रुप आफ एजुकेशन से कामिनी गुर्जर, दोसा शहर से सूर्य प्रताप सिंह राजपूत, युवराज सिंह तंवर, मोहित कसाना, निखिल प्रजापत, दीपक प्रजापत, सुनील छावड़ी ( टाइगर), भारत चौधरी शिवाजी स्कूल से राधेश्याम मीणा बहरावंडा तहसील से करतार सिंह गुर्जर लालसोट से मनीष मीणा, प्रदुमन गुर्जर (ओपन चैलेंज) रविन्द्र सुखानंदपुरा श्यामभवी गौतम, सिकंदरा - भंडारेज  से अनिल बैरवा , मनीष, आगरा जयपुर रोड*से प्रतिभा कवर, मयंक सिंह, वीरेंद्र सिंह, प्रियांशु कौशिक, संवारवाल रेनीवेल महाकाय फिटनेस से महेंद्र महावर, विशाल जांगिड़, आकाश गौतम, नवनीत गौतम, निशांत गौतम, राकेश शर्मा इसी श्रृंखला में और भी खिलाड़ियों का चयन किया गया श्री विजेंद्र जांगिड़ रेफरी ने बताया यह ट्रायल 10 अप्रैल 2024 तक चलता रहेगा जय सिंह मीणा ने कहा ज़ी टीवी न्यूज़ चैनल ने भी आगे आने वाली प्रतियोगिताओं के लिए स्पॉन्सर, सपोर्ट के लिए आ गया है भारतीय अभिनेत्री प्रीति झंगियानी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पंकज शर्मा मेहंदीपुर बालाजी के निकट दांतली  के रहने वाले हैं और यह राजस्थान के पहले  सचिव है जो हर गांव ढाणी और पूरे दोसा जिले के आसपास के जिलों में गरीब और ग्रामीण बच्चों खेल क्षेत्र में बढ़ावा और खिलाड़ियों को प्लेटफॉर्म देने का कार्य कर रहे हैं

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................