नकली शराब बनाने की फैक्टी पकडी एक गिरफ्तार, भारी मात्रा में नकली शराब व उपकरण व स्प्रीट बरामद

Sep 25, 2020 - 01:40
 0
नकली शराब बनाने की फैक्टी पकडी एक गिरफ्तार, भारी मात्रा में नकली शराब व उपकरण व स्प्रीट बरामद

भरतपुर,राजस्थान 
बयाना, (24 सितम्बर) कोतवाली पुलिस ने बीति रात्रि को यहां गांव खूटखेडा के नगला लक्खी में छापामार कार्रवाही कर वहां एक घर मे ंचल रही नकली देशी शराब बनाने की फैक्ट्री का भण्डाफोड करते हुऐ यह फैक्ट्री चला रहे एक जने को मौके से गिरफतार किया है जबकि दो जने अंधंेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। जिनकी तलाश की जा रही है। यह कार्रवाही कोतवाली प्रभारी मदनलाल मीणा के नेतृत्व में की गई। कार्रवाही के दौरान इस फैक्ट्री से नकली शराब बनाने के काम आने वाली स्प्रेड व अन्य उपकरण सहित रसायनो से भारी कैन, खाली ड्रम व पैकिंग करने की मशीन 11 कार्टुन नकली देशी शराब से पैक पब्बे व सैकडो की संख्या में खाली पब्बे और ढोलामारू ब्राण्ड के रैपर सहित इस गोरखधन्धे में सप्लाई के काम आने वाली एक बाइक भी बरामद की है। पुलिस की यह कार्रवाही इलाके में खासी चर्चा का विषय बनी हुई है। पुलिस उपाधीक्षक खींवसिहं राठौर ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक डा0अमनदीप कपूर के निर्देशन में जिले भर में चल रहे अभियान के तहत बुधवार गुरूवार की मध्य रात्रि को कोतवाली प्रभारी मदनलाल मीणा के नेतृत्व में गांव खूटखेडा के नगला लक्खी में छापामार कार्रवाही की गई। पुलिस की छापामार टीम ने पुलिस उपनिरीक्षक राजवीरसिहं, एएसआई मोहनसिहं , दामोदरसिहं, हैडकांस्टेबिल उदयसिहं, जगदीश, भूदेव, हरेन्द्र, ओमवीर,राजेन्द्र, ओमप्रकाश, बबलू  व रिषीकेस, अजयसिहं व माधवसिहं आदि मौजूद रहे। ग्रामीणो की माने तो नकली देशी शराब बनाकर गांवो में सप्लाई करने का यह गोरखधंधा लम्बे अर्से से चल रहा था जिसमें पूरा परिवार लिप्त बताया । मौके पर पकडा गया आरोपी युवक इसी गावं का अजीत गुर्जर पुत्र ब्रजेन्द्र है जबकि फरार हुऐ उसके भाई अजमतसिहं व रामवीर बताऐ है। तीनो मिलकर इस अवैध नकली शराब धन्धे को चलाते थे। पुलिस ने मौके से नकली देशी ढोला मारू ब्रान्ड के शराब से भरे 528 पब्बा, चार कैन, स्प्रीड से भरी व तीन ड्रम शराब बनाने के काम आने वाले एक पैकिंग मशीन, सैकडो नये खाली पब्बा व रैपर तथा एक बाइक बरामद की है। आरोपियो के विरूद्व विभिन्न धाराओ के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। 

  • संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow