किसान संघ ने किसानों के निदान की मांग की

Aug 11, 2020 - 02:40
 0
किसान संघ ने किसानों के निदान की मांग की

रूपवास भरतपुर

रूपवास 10 अगस्त। भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को यहां के उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम पे्रषित ज्ञापन सौंपकर किसानों से संबंधित विभिन्न समस्याओं के निदान की मांग की। ज्ञापन में केन्द्र सरकार से ईस्टर्न केनाल योजना को राष्ट्रीय योजना घोषित कर इसके निर्माण का कार्य शीघ्र शुरू कराने, चम्बल लिफ्ट योजना का पानी उपखंड के सभी गांवों तक पहुंचाने, किसानों के बिजली पानी के बिल माफ किए जाने, पिछले दो वर्षों के बकाया फसल बीमा योजना की राशि किसानों को दिलाने क्षेत्र में कार्यरत विभिन्न सरकारी बैंकों व समितीयों की जांच कराने व किसानों को अनुदानित ऋण उपलब्ध कराने, किसानों के ऋण माफ कराने विभिन्न अनाज मंडियों में दलालों व प्राइवेट सरसों लैबों की ओर से किसानों का शोषण किए जाने की शिकायत करते हुए उनके विरूद्ध कार्रवाही व सरकारी लैबों की स्थापना कराए जाने और खेतीबाडी के उपयोग में आने वाले सभी कृषि आदानों व कृषि उपकरणों को पूर्व की भांति सभी करों से मुक्त रखने एवं ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग व आयुर्वेद विभाग के केन्द्रों में तैनात कार्मिकों को नियमित ड्यूटी पर जाने के लिए पाबंद और ड्यूटी की अवहेलना करने वाले लोगों के विरूद्ध सख्त कार्रवाही किए जाने सहित अन्य मांगे भी की गई है।

ज्ञापन मे  राजकीय महाविधालय के लिए गांव चैकोरा की सरकारी चारागाह व शिवायचक की भूमि का आवंटन कराए जाने की भी मांग की है। ज्ञापन सौंपते समय संघ के तहसील अध्यक्ष जीवनसिंह डागुर, मंत्री हरीचंद, सदस्य पदमसिंह,शंभूसिंह, मानसिंह, शेरसिंह, आदि भी मौजूद रहे।

रुपवास से नरेंद्र परमार की रिपोर्ट,,,,

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow