आध्यात्म, धर्म, अनुशासन और मर्यादाओं का बोध कराते हुए ब्रम्हकुमारीयों ने मनाया रक्षाबंधन का पर्व

Aug 2, 2020 - 00:11
 0
आध्यात्म, धर्म, अनुशासन और मर्यादाओं का बोध कराते हुए ब्रम्हकुमारीयों ने मनाया रक्षाबंधन का पर्व

रूपवास ,भरतपुर 
रूपवास 01 अगस्त। यहां के विनायक नगर स्थित ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय आध्यात्मिक केन्द्र में रक्षाबंधन का पर्व राजयोगिनी बबीता बहन की अध्यक्षता में मनाया गया। जिसमें केन्द्र से जुडी महिलाओं व अन्य लोगों ने बढचढकर भाग लिया। इस अवसर पर राजयोगिनी ने आध्यात्मिक प्रवचन करते हुए कहा कि बहन भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर उसे आध्यात्म, धर्म व अनुशासन और मर्यादाओं का बोध कराते हुए उनके पवित्र बंधन से बांधती है। इस समय माथे पर तिलक लगाकर बहन अपने भाई की तीसरी शक्ति व नेत्र को जागृत करने और मिठाई खिलाकर संदेश देती है कि यह मीठा प्यार हमेशा बना रहे और भाई के मुख से सभी के लिए हमेशा मीठे वचन बोले जाऐं।उन्होंने परमात्मा, शिव बाबा की महिमा पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम में रवि कुमार, प्रमोद, निरंजन, मिठ्ठनसिंह, शिवकुमार, पुष्पा राजावत, गीता देवी, पावनदेवी, आदि भी मौजूद रहे।

  • संवाददाता नरेंद्र परमार की रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow