पहले की लव मैरिज फिर दहेज की मांग को लेकर विवाहिता की हत्या
वैर (भरतपुर,राजस्थान/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) वैर कस्बा स्थित भुसावर दरवाजे के पास एक विवाहता की ससुराल वालों ने दहेज नहीं देने पर हत्या कर दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को मोर्चरी में रखवा दिया । पुलिस ने विवाहिता के परिजनों को सूचना दी । सूचना पर टोडाभीम करौली निवासी मृतका के पिता धर्मी ने पुलिस थाना वैर में अपनी पुत्री रीना कुमारी की हत्या का मामला पति एवं ससुराली जनों पर दर्ज कराया। दर्ज मामले में उल्लेख किया है कि जून 2022 को मेरी पुत्री रीना कुमारी को राजेंद्र उर्फ राजू पुत्र मोहन सिंह वैर (भरतपुर) निवासी बहला-फुसलाकर भगा कर ले गया था। उसके बाद पता चला कि वैर निवासी राजेंद्र उर्फ राजू ने मेरी पुत्री रीना कुमारी से कोर्ट मैरिज करने के बाद तीन-चार महीने तो रीना कुमारी को सही प्रकार से रखा, लेकिन कुछ दिन बाद उक्त मृतका रीना कुमारी को पति राजेंद्र व परिजन दहेज की मांग करते हुए पुत्री रीना को परेशान एवं मारपीट करने लगे। दहेज में रीना के ससुराली जन 3 लाख रुपये एवं एक मोटरसाइकिल की मांग करने का दबाव बना रहे थे। दहेज नहीं देने पर मेरी पुत्री रीना को पति राजेंद्र एवं मोहनसिंह, फूलवती, व टोडाभीम निवासी बिजेन्द्र व मंजू ने मिलकर दहेज के लिए गला घोट कर हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान करना शुरू कर दिया हैं। गठित मेडिकल टीम ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया।