8 करोड की लागत से महुआ में बनेंगे जी एस एस - हुडला

Dec 18, 2020 - 22:22
 0
8 करोड  की लागत से महुआ में बनेंगे जी एस एस - हुडला

दौसा,राजस्थान / अवधेश कुमार अवस्थी 
महुआ  (18 दिसंबर) महुआ विधायक ओम प्रकाश हुड़ला ने शुक्रवार को 8 करोड़ की लागत से बनने वाले जीएसएस जिनमे से ऐदलपुर, बनावड, और शीशवाड़ा का शिलान्यास और केशरा जीएसएस का लोकार्पण किया जिसमें मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत ने मुख्य अतिथि के रूप में वर्चुअल वीसी के माध्यम से शिरकत की । जिसमे विशिष्ट अतिथि के रूप में महुआ विधायक ओम प्रकाश हुड़ला ने शिरकत की ।
इस दौरान उन्होंने कहा की इन जीएसएस के निर्माण से क्षेत्र के किसानों को अब फसलों की सिंचाई के लिए दिन में विद्युत सप्लाई की जाएगी। साथ ही विधायक हुडला क्षेत्र के गांव ऐदलपुर पहुँचे जहाँ पर ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में विधायक के पहुँचने पर डी जे साउंड के साथ गर्म जोशी से स्वागत किया इस दौरान विधायक ने  कहा की बड़ी संख्या में उपस्थित काश्तकारों से अपील की कि आप लोग सरकार की कुसुम योजना के प्रावधानों का पूरा लाभ उठाएं। इस योजना के तहत 30 प्रतिशत सब्सिडी किसानों को राज्य सरकार के द्वारा दी जाएगी,  30 प्रतिशत सब्सिडी केंद्र सरकार से दिलाई जाएगी, जबकि 30 प्रतिशत का लोन नाबार्ड के द्वारा किसानों को दिया जाएगा।  इस महत्वाकांक्षी योजना से किसान अपने खेत में खेती के अलावा भी आमदनी प्राप्त कर सकेंगे सौर ऊर्जा के माध्यम से किसानों के खेत में जो बिजली पैदा होगी उसे सरकार ग्रिड में ले लेगी।इस प्रकार बिजली उत्पादन से मिलने वाली राशि से किसान अपने लोन की किस्त भी चुका सकेंगे। 
उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे अपनी खाली एवं अनुपयोगी पड़ी जमीन पर व्यक्तिगत रूप से या कई लोग साथ मिलकर 2 मेगावाट क्षमता तक के सौर ऊर्जा उत्पादन यूनिट लगा सकते हैं उन्होंने कहा कीआज जो आप विधुत के मामले में सुधार देखते हैं वो सब आपके वोट का ही परिणाम हैं  लोकतंत्र में जनता जनार्दन होती हैं और मै आपके आशीर्वाद के लिए सदा ऋणी रहूँगा| उन्होंने कहा की ये सब आप लोगो से संवेदनशीलता  ही हैं जिसके कारण  आमजन से जुडी हुई योजनाओं को और सम्बल प्रदान किया  विधायक का एदलपुर के ग्रामीणों द्वारा फूल माला और साफा पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया वही  महिलाओ द्वारा महवा विधायक के आगमन पर स्वागत गान गाये गये इस दौरान विधायक हुडला ने कहा कि जल्द ही जी एस एस का निर्माण पूरा हो जाएगा जिससे ग्रामीणों को बिजली की सुबिधा मिलेगी और बारिश के मौसम में जो फाल्ट आता था उससे भी निजात मिल जाएगी और ग्रामीणों को गर्मी के मौसम में भी बिजली का फायदा मिलेगा  इस दौरान भामाशाह गिरधारीलाल बोहरा जिला परिषद सदस्य रोशन हवलदार समाजसेवी  रामहरि उकरून्द , राजपाल बाबु  सहित सैकड़ों ग्रामीण जन उपस्थित थे

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................