महुवा में राजकीय जिला अस्पताल के नवीन भवन निर्माण हेतु जिला कलेक्टर ने की भूमि आवंटित
महुवा, दौसा (अवधेश अवस्थी)
महुवा विधायक राजेंद्र प्रधान के प्रयासों के चलते महुवा में जिला चिकित्सालय के लिए नवीन भवन के लिए जिला कलेक्टर दौसा देवेंद्र कुमार द्वारा भूमि आवंटन आदेश जारी कर दिए गये है
विधायक राजेंद्र प्रधान ने बताया आमजन की राय के अनुसार महुवा चिकित्सालय भवन मैं आगामी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नवीन भवन के लिए महुवा कस्बे से लगाती हुई कि भूमि पर नवीन चिकित्सालय भवन के लिए मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सालय महुवा और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दौसा के अनुरोध पर दौसा जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने उपखण्ड अधिकारी महुवा व तहसीलदार महवा की सिफारिश व अभिशंसा पर अपने पत्र के माध्यम से महुवा से लगाती हुई ग्राम समलेटी स्थित राजकीय सिवायचक भूमि का आवंटन करने का प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए भूमिका आवंटन कर दिया गया है , जिससे महुवा में चिकित्सा सेवाओं को सुदृढ़ किया जा सकेगा। आवंटन की जाने वाली भूमि का विवरण निम्न प्रकार है- खसरा नम्बर 1386/1433: रकबा 2.53 हैक्टेयर,खसरा नम्बर 1386/1434: रकबा 0.70 हैक्टेयर,खसरा नम्बर 1386/1435: रकबा 1.27 हैक्टेयर। इस तरह कुल भूमि: 4.00 हैक्टेयर में से 0.77 हैक्टेयर भूमि का आवंटन जिला कलेक्टर दौसा द्वाराकिया गया।
यह भूमि राजकीय जिला चिकित्सालय महुवा के नवीन भवन निर्माण के लिए निःशुल्क आवंटित की गई है, जो राजस्थान भू-राजस्व नियम 1963 के तहत किया जा रहा है। इस सबंध मे कुछ महत्वपूर्ण जानकारी है जो निम्न प्रकार है कि उक्त भूमि का आवंटन निःशुल्क होगा और यह "99" वर्षों की अवधि के लिए किया जाएगा। इस दौरान आवंटी को 06 माह के भीतर भवन निर्माण कार्य प्रारम्भ करना होगा, और निर्माण कार्य को 02 वर्षों में पूर्ण करना अनिवार्य होगा। यह भूमि केवल चिकित्सा सेवाओं के लिए ही उपयोग की जाएगी। इसके दुराशय से हस्तांतरण की अनुमति नहीं होगी। आवंटी को हर शर्त के लिए लिखित इकरार से बाध्य होना होगा। यदि किसी शर्त का उल्लंघन किया जाता है, तो निर्माण कार्य सहित भूमि सरकार में बिना किसी क्षतिपूर्ति के वापस निहित हो जाएगी।
इस महत्वपूर्ण निर्णय से क्षेत्र के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। यह न केवल चिकित्सा ढांचे को मजबूत करेगा, बल्कि स्थानीय निवासियों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को सुलभ भी बनाएगा। महवा में नए राजकीय अस्पताल के निर्माण से संबंधित यह कदम स्थानीय स्वास्थ्य सेवा में सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा, जिससे महवा और आस-पास के क्षेत्रों के नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाओं का बेहतर लाभ मिलेगा।