डीग उपखंड में प्रशासन ने दवाई छिड़कवा कर डीजे बजवा कर टिड्डी दल पर पाया काबू

Jun 29, 2020 - 23:10
 0
डीग उपखंड में प्रशासन ने दवाई छिड़कवा कर डीजे बजवा कर टिड्डी दल पर पाया काबू

डीग भरतपुर

डीग 29 जून :- डीग उपखंड क्षेत्र में रविवार की देर सांय में विशाल समूह में टिड्डी दल ने प्रवेश किया  जिससे क्षेत्र के किसानों की चिंता बढ़ने के साथ ही टिड्डी दल को लेकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया । उप जिला प्रशासन ने कृषि विभाग की सहायता से टिड्डी दल पर ट्रैक्टर स्प्रेसर और फायर ब्रिगेड की सहायता से दवा का छिड़काव कर तथा डीजे बजवा कर  काबू पाने में जुट गया । सोमवार की सुबह 60 प्रतिशत  टिड्डीया मर चुकी थी तथा शेष दल के रूप में कुम्हेर की ओर प्रस्थान कर गई हैं। तहसीलदार सोहन सिंह नरूका से मिली जानकारी के अनुसार  सैंत व माढेरा गांव में रविवार की देर शाम को हुई बारिश के पश्चात आसमान में विशाल टिड्डी दल मंडराता हुआ दिखाई जिसे भगाने के लिए अपने स्तर पर ग्रामीणों ने बर्तन , व मंदिरों के झालर घण्टे बजाए लेकिन टिड्डी दल पर ज्यादा असर नहीं हुआ है ।  क्षेत्र में टिड्डी दल के प्रवेश की सूचना पर प्रशासन भी सतर्क हो गया है , वहीं डीग उपखंड अधिकारी सुमन देवी ने सभी ग्राम स्तरीय समितियों सहित सरपंच , , कृषि अधिकारी व पटवारियों को अपने क्षेत्र में टिड्डी दल की सूचना देने के लिए पाबंद किया है ।

विकास अधिकारी डॉ. दीपाली शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में टिड्डी दल आने की सूचना पर तुरन्त प्रभाव से अधीनस्थ कर्मचारियों को सतर्क कर दिया है वहीं टिड्डी दल की सूचना देने हेतु नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है । कृषि पर्यवेक्षक हरिशंकर शर्मा ने बताया है कि 28 जून की सांय करीब साढ़े 7 बजे उपखंड के गांव सिनसिनी की ओर से करीब एक आधा गुना आधा किलोमीटर लंबाई-चौड़ाई मैं टिड्डी दल नेआकर गांव मां डेरा और 7 के बीच सड़क के किनारे पेड़ों झाड़ियों और खेतों में पड़ाव किया था जिसकी सूचना मिलते ही राजस्व विभाग के गिरदावर विजय गुप्ता अपनी टीम के साथ तथा कृषि विभाग के रामबाबू शर्मा हरिशंकर शर्मा मुकेश वर्मा जयदेव सिंह वाह गजेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे तथा रात्रि में ही ट्रैक्टर पावर स्प्रेयर और नगर पालिका डिक्की फायर ब्रिगेड के द्वारा रात्रि 9:00 बजे से 1:30 बजे तक कलोर प्यूरीफास 20 सीसी दवा का छिड़काव किया गया। इसके अलावा प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायत प्रशासन की सहायता से प्रभावित गांवों में 14 डीजे बजवा कर टिड्डी दल को भगाया गया। कृषि पर्यवेक्षक शर्मा के अनुसार सोमवार की प्रातः 10 बजे मौके पर देखने पर 60% टिड्डीया मूत पाई गई है तथा शेष टिड्डीया दल के रूप में फिलहाल कुम्हेर की ओर प्रस्थान कर गई हैं।

डीग से पदम जैन की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow