टिड्डीयों ने फिर बोला धावा, किसान व ग्रामीण बेचैन

Jul 12, 2020 - 00:50
 0
टिड्डीयों ने फिर बोला धावा, किसान व ग्रामीण बेचैन

बयाना,भरतपुर 
बयाना (11 जुलाई) उपखंड के विभिन्न गांवों में शनिवार को फिर से  टिड्डीदल ने धावा बोलकर किसानों व ग्रामीणों को बेचैन कर दिया। बयाना के ग्रामीण इलाकों में बीते एक पखवाडे में टिड्डीदल ने चैथी बार एंट्री मारी है। गा्रमीण ब्रजेन्द्रसिंह व लक्ष्मण गुर्जर के अनुसार शुनिवार को  क्षेत्र के गांव सिंघनिया मांगरैन, तरबीजपुर, आदि गांवों की ओर टिड्डीदल आया। यह टिड्डीदल नगला तुला की ओर से पहाडी को पार कर उडता हुआ आया जिसे ग्रामीणों ने घंटो की मशक्कत के बाद खदेड कर भगाया। तब यह टिड्डीदल सीमावर्ती गांव वनकूकरा होते हुए उत्तरप्रदेश सीमा के गांवों की ओर कूच कर गया। टिड्डीदल को ग्रामीणों व किसानों ने थाली, परात, पीपे, ढोल डीजे, बजाकर व शोर मचाकर खदेडा। इस टिड्डीदल ने खेतों में नई नई उगी ग्वार ज्वार बाजरा व तिली आदि की फसलों को काफी नुकसान पहुचंाया बताया है। 

  • बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow