पूर्व सांसद पंडित रामकिशन ने बेरोजगारी और सिंचाई-पेयजल के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने के मुद्दों को लेकर नुक्कड़ सभाओं को किया संबोधित
बयाना , भरतपुर (कोशलेन्द्र दत्तात्रेय)
पूर्व सांसद पंडित रामकिशन ने लोगों को बेरोजगारी और सिंचाई-पेयजल के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने के मुद्दों को लेकर गुरुवार को किसान संघर्ष समिति के बैनर तले बयाना क्षेत्र के गांव श्रीनगर, फरसो, कस्बे के लाल दरवाजा, पुराबाई खेड़ा, नारौली आदि गांवों का दौरा कर नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को पेयजल-सिंचाई के पानी की समस्या को दूर करने के लिए पूर्व में हुए समझौतों के अनुसार करौली के पांचना बांध और यमुना नदी से भरतपुर जिले को उसके हिस्से का पूरा पानी देने के आंदोलन में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि समझौते के बावजूद भरतपुर जिले को पांचना बांध और यमुना नदी से उसके हिस्से का पूरा पानी नहीं मिल पा रहा है। जिसके कारण विश्व विख्यात केवलादेव घना पक्षी अभयारण्य को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। इसके साथ ही किसानों को सिंचाई और पेयजल के लिए जरूर का पानी नहीं मिल पा रहा है। पूर्व सांसद ने कहा कि अब केंद्र सहित राजस्थान और हरियाणा में बीजेपी की सरकारें हैं। ऐसे में भरतपुर जिले को उसके हिस्से का पानी मुहैया कराने को अनुकूल परिस्थितियां हैं।