विद्यालय विकास कार्य के संदर्भ में विद्यालय सभागार में एसडीएमसी, एसएमसी, बीडीसी की बैठक हुई आयोजित

Oct 16, 2020 - 23:27
 0
विद्यालय विकास कार्य के संदर्भ में विद्यालय सभागार में एसडीएमसी, एसएमसी,  बीडीसी की बैठक हुई आयोजित

रामगढ़ अलवर 
रामगढ़ l राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय रामगढ़ के सभागार में सहगल फाउंडेशन द्वारा कराए जा रहे शाला में पुन निर्माण संबंधित कार्यों के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई l  एसडीएमसी, एसएमसी , बीडीसी की संयुक्त बैठक का आयोजन प्रधानाचार्य रमेश पालीवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई l सहगल फाउंडेशन के द्वारा दीपिका भाटिया के नेतृत्व में करीबन 20 मार्क्स व साबुन कमेटी के सदस्यों को बांटी गई l अध्यापक सुरेश नागपाल द्वारा बताया गया की  सहगल फाउंडेशन द्वारा कराए जा रहे कार्य का विस्तृत से विवरण दिया l उन्होंने बताया कि सहगल फाउंडेशन के द्वारा 24 लाख रुपए का विद्यालय विकास कार्य के लिए स्वीकृत किया गया है l सहगल फाउंडेशन द्वारा कराए जा रहे  पुन निर्माण कार्य संबंधित कार्यों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा के लिए बैठक आयोजित की गई है l जन सहयोग से विद्यालय विकास कार्य के लिए आमजन से ₹100000 का चंदा इकट्ठा कर बैंक के खाते में जमा कर दिया l सहगल फाउंडेशन द्वारा विद्यालय विकास कार्य के लिए 2400000 रुपए स्वीकृत किए गए और विद्यालय में मरम्मत कार्य चालू है l विद्यालय के प्रांगण में रंग पेंट का कार्य पूरा हो चुका है विद्यालय में प्रिंटिंग का कार्य चल रहा है व सहगल फाउंडेशन द्वारा बच्चों को प्रोग्राम के लिए स्टेज बनाया गया है जिसमें टाइल का कार्य पूर्ण हो चुका है l बैठक में विकास प्रभारी रामबाबू शर्मा ने कार्य के प्रगति  का  विस्तृत ब्योरा प्रस्तुत किया l प्रभारी राजेंद्र खत्री ने अनुपयोगी फर्नीचर की नीलामी और स्कूल के चौक भरत संबंधित कार्य के बारे में बताया l उपस्थित समस्त के सदस्यों से कार्य के निरीक्षण का आग्रह किया l बीडीसी के अध्यक्ष अजीत जैन ने अब तक के हो चुके कार्य पर संतोष व्यक्त किया l बैठक में मीना गुप्ता, कमला, पिंकी सोनी, पूरणमल सिंगल, सुनीता, मांगेराम ,तेजपाल शर्मा, मामराज शर्मा, करण सिंह चौधरी ,फूलवती ,दौलतराम गालव, दीपक शर्मा ,रमेश शर्मा ,ममता, शौकीन खान उपस्थित थे l बैठक का संचालन व्याख्याता सुरेश नागपाल द्वारा किया गया l

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................