नाथ जोगी समाज ने समाधि स्थल की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

Sep 9, 2020 - 00:34
 0
नाथ जोगी समाज ने समाधि स्थल की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

राजगढ़ अलवर

राजगढ़ (ढिगावडा):- नाथ सम्प्रदाय में मृत्यु उपरांत शरीर को समाधि अवस्था में दफनाने की परम्परा है। परन्तु समाधि स्थल के लिए पर्याप्त भूमि नहीं होने के कारण इस समाज के लोगो को अक्सर परेशानी उठानी पड़ती है। इसी सम्बन्ध में नाथ समाज ढिगावडा की ओर से उपखंड अधिकारी राजगढ़ केशव कुमार मीना को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें समाज के लोगों ने गांव में समाधि स्थल हेतु भूमि आवंटन की मांग की है।  नरेश योगी ने बताया कि गांव में नाथ समाज के करीब 30 परिवार है परन्तु समाधि स्थल के लिए कोई स्थाई व्यवस्था नहीं है। वर्तमान में जिस भूमि का उपयोग समाधि स्थल के लिए कर रहे हैं वो जगह भी समाज के नाम नहीं है। उपखंड अधिकारी केशव कुमार मीणा ने शीघ्र ही समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर नरेश योगी, हरिकिशन, घनश्याम, राजेश, सुनील, राधेश्याम, सोनू, दिलीप आदि उपस्थित रहे।

 राजगढ़ संवाददाता:- महावीर सैन

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow