मनीषा बुंदेला का हुआ हॉस्पिटल मैनेजमेंट में चयन
लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन) कस्बे निवासी मनीषा बुंदेला पुत्री स्वर्गीय गुरु दयाल सिंह बुंदेला पूर्व तहसीलदार का चयन आरपीएससी द्वारा हॉस्पिटल केयर टेकर मैनेजमेंट में हुआ है। राजस्थान में 50 सीटों पर लाखों विद्यार्थियों ने एग्जाम दिया, जिसमें मनीषा बुंदेला ने सफलता प्राप्त की। जो कि वर्तमान में सवाई मानसिंह चिकित्सालय जयपुर में कार्यरत हैं। मनीषा बुंदेला पहले से ही नर्सिंग ऑफिसर के पद पर है।
समाज सेवी संजय बुंदेला ने बताया 2007 में उनके पिता का देहांत हो गया था। उनके पिताजी स्वर्गीय गुरुदयाल सिंह बुंदेला जो कि तहसीलदार की पोस्ट पर कार्यरत थे, उनके देहांत होने पर मनीषा की हिम्मत टूट गई थी और उनकी पढ़ाई भी छूट गई । यहीं से मनीषा की संघर्ष की कहानी शुरू हुई। बहन के पास जयपुर जाकर दसवीं बारहवीं नर्सिंग कंप्लीट की , एमबीए हॉस्पिटल मैनेजमेंट की पढ़ाई की ।
मनीषा के बड़े भाई भी कानूगो की पोस्ट पर तहसील लक्ष्मणगढ़ में कार्यरत हैं, उनकी बड़ी बहन रेखा बुंदेला 2010 RPSC से निरंतर एसएमएस हॉस्पिटल में कार्यरत हैं। जो कि आज ट्रॉमा सेंटर में इनफेक्शन कंट्रोल नर्सिंग ऑफीसर के पद पर कार्यरत हैं ।इन्होंने भी पढ़ाई में एमबीए हॉस्पिटल मैनेजमेंट, नर्सिंग ,डाइटिशियन कर ली है ।वह एचडी कर रही है। सवाई मानसिंह चिकित्सालय के मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉक्टर सतीश कुमार भाटी ने,शुभकामनाएं दी।
डॉक्टर भाटी ने इस मौके पर पुष्प गुच्छ देकर मनीष बुंदेला का स्वागत किया। कर्मचारियों ने साफा पहना कर मान सम्मान बढ़ाया ,मिठाई खिलाई गई । मनीषा का कहना है, अंकतालिका के नम्बर आपकी सफलता के नंबरों को नहीं रोक सकते, दृढ़निश्चय और संघर्ष करने वाला ही मीनार की आखिरी चोटी पर होता है।मनीषा बुंदेला ,ने पढ़ाई का श्रेय अपने बाबा व माता ओर बड़ी बहन रेखा बुंदेला को दिया है।