बयाना में शुक्रवार को नही आई किसी की कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट

Jul 11, 2020 - 01:48
 0
बयाना  में शुक्रवार को नही आई किसी की कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट

बयाना,भरतपुर 
बयाना 10 जुलाई। एक बार फिर से कोरोना हाॅटस्पाॅट बनने की ओर अग्रसर बयाना कस्बे में शुक्रवार का दिन सुखद रहा। इस दिन यहां कोई भी कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट नही आई। जिससे मेडीकल व प्रशासन सहित नागरिकों ने भी सुकून की सांस ली। पिछले चार दिनों के आंकडों को देखे तो बयाना में इन चार दिनों में ही 35 से अधिक कोरोना पाॅजिटिव मरीज पाए जा चुके हैै। हालांकि अभी करीब 50 जनों के कोरोना सैम्पलों की रिपोर्ट आना बाकी है। बयाना में अब तक कोरोना पाॅजिटिव पाए गए लोगों की संख्या 184 को पार कर चुकी है। जिनमें 107 कोरोना पाॅजिटिव मामले तीन माह पूर्व कोरोना संक्रमण के आरंभ में पाए गए थे। इनमें भी 102 जनें एक समुदाय विशेष के बताए थे और यह सभी तब रिकवर होकर स्वस्थ हो गए थे। इनमें एक 10 वर्षीय बालक तो ऐसा था। जो चिकित्सकों व विशेषज्ञों के लिए स्वस्थ होने के बाद भी पहेली बना रहा। इस बालक की 11 बार कोरोना जांच कराई गई थी। जिसमें 10 बार पाॅजिटिव पाया गया था। जबकि उसके खांसी जुकाम बुखार के कभी कोई लक्षण नही रहे थे। यह बालक दो महीने तक चिकित्सकों की देखरेख में अस्पताल में भर्ती रहा था। बयाना में कोरोना एक बस्ती के क्षेत्र से निकलकर अब बाजारों, सब्जी मंडी, सरकारी अस्पताल व जच्चाघर, पुलिस, बैंकों, खोमचे व हलवाईयों एवं वस्त्र व तंबाकू गुटखा कारोबारीयों तक पहुंच गया है। फिर भी लोग अभी तक बेपरवाह बने हुए है। वहीं कोरोना वाॅरियर्स के रूप में अब तक अग्रणी भूमिका निभा रहे कई विभाग लापरवाह बने हुए है। जिससे यहां कोरोना दिनोेंदिन तेजी से पैर पसारने लगा है। गुरूवार को दोपहर तक की रिपोर्ट में 9 जनें व देर शाम को आई रिपोर्ट में 5 और कोरोना पाॅजिटिव पाए गए थे।

  • बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट 


 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow