टिड्डीदल ने फिर बोला धावा, किसानों व ग्रामीणों में मचा हडकम्प

Jul 11, 2020 - 01:46
 0
टिड्डीदल ने फिर बोला धावा, किसानों व ग्रामीणों में मचा हडकम्प

बयाना,भरतपुर 
बयाना 10 जुलाई। बयाना उपखंड के विभिन्न गांवों में शुक्रवार को फिर से एक बडे टिड्डीदल ने धावा बोलकर किसानों व ग्रामीणों में हडकम्प मचा दिया। बयाना के ग्रामीण इलाकों में बीते एक पखवाडे में टिड्डीदल ने तीसरी बार एंट्री मारी है। भाजपा ओबीसी मोर्चा के संयोजक अतरसिंह कामर के अनुसार शुक्रवार को सुबह करीब 9 बजे क्षेत्र के गांव थानाडांग, घुनैनी, मुंढरा, तीर का नगला, नया नगला, लबूटपुरा, खेरीघटिया, आदि गांवों की ओर दो किलोमीटर से भी लम्बा व काफी चैडा टिड्डीदल आया। जिसे ग्रामीणों व किसानों ने थाली, परात, पीपे, ढोल डीजे, बजाकर व शोर मचाकर बडी मुश्किल से खदेडा।यह टिड्डीदल बाद में तीन भागों में बंटकर तरसूमा,सिंघाडा व शेरगढ गांव की ओर उड गया था।

इस टिड्डीदल ने खेतों में नई नई उगी ग्वार ज्वार बाजरा व तिली आदि की फसलों को काफी नुकसान पहुचंाया बताया है। कृषि अधिकारी सुरेश गुप्ता के अनुसार दो किलोमीटर से भी बडा ट्डिीदल शुक्रवार को सूरौठ की ओर से नगला चैधरीया व धाधरैन, कपूरा मलूका, पुराहरलाल व नहरौली की ओर होते हुए घुनैनी सहायपुर, थानाडांग, खेरीघटिया, आदि गांवों की ओर उडा। जो बाद में तीन भागों में बंट गया था। दोपहर बाद तक इन तीनों दलों के कुम्हेर नगर व नदबई की ओर कूच करने की सूचना मिली है।

  • बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट 
     

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow