पदभार सम्भालने के बाद भिवाड़ी एसपी बहरोड़ थाने पहुंचे

Jul 11, 2020 - 18:39
 0
पदभार सम्भालने के बाद भिवाड़ी एसपी बहरोड़ थाने पहुंचे
पदभार सम्भालने के बाद भिवाड़ी एसपी बहरोड़ थाने पहुंचे

बहरोड़,अलवर 
बहरोड़। भिवाड़ी में पदभार सम्भालने के बाद एसपी राममूर्ति जोशी शुक्रवार सायं बहरोड़ पुलिस थाने पहूॅचें। पुलिस थाने पहुँचने पर जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। उसके बाद थाने में अधिकारियों के साथ बैठकर क्षेत्र की कानून व्यवस्था व अपराधों को लेकर बैठकर चर्चा की व थाने का निरीक्षण किया। जोशी ने बताया कि अधिकारियों के साथ बैठकर आपराधिक स्थिति, गस्त-पैट्रोलिंग व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में चर्चा करके दिशा निर्देश दिये हैं। कहा कि पुलिस आॅफिसर के रूप में सभी प्रकार के अपराधों को रोकना मेरी प्राथमिकता है।

जिन अपराधों को समय रहते हम प्रीवेंशन कर सकते उनका प्रीवेंशन करें तथा अपराधों में गिरफ्तारी और विधिक कार्य आवश्यक हैं उनमें तुरंत विधिक कार्यवाही हो। पपला के मामले को लेकर कहा कि इस बात पर चर्चा हुई है कि सभी वांछित अपराधियों को गिरफ्तारी के लिए अब तक क्या प्रयास किये गये हैं और आगे क्या प्रयास करने चाहिएं। वाहन चोरी की वारदातों को लेकर चिन्ता जताते हुए कहा कि इसको रोकना चाहिए हम इसे राकने का प्रयास करेेंगे। इस अवसर पर डीएसपी अतुल साहू, थानाधिकारी जितेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

  • योगेश शर्मा की विशेष रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow