विश्व पर्यावरण दिवस पर लगायें पौधें ,सार सभांल का लिया संकल्य

Jun 5, 2020 - 22:54
 0
विश्व पर्यावरण दिवस पर लगायें पौधें ,सार सभांल का लिया संकल्य

 

 रैणी(अलवर)- रैणी कस्बें में विश्व पर्यावरण दिवस पर कामन सर्विस सैंटर स्टाफ सदस्यों ने पेड़ पौधे लगाकर सार सभांल की जिम्मेंदारी ली टीम के सहयोगी निर्मल मिश्रा ने बताया की पर्यावरण दिवस पर जागरूक लोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाकर उनकी देखभाल करनी चाहिये क्यों की अाजकल देखा जा रहा है की लोगो द्वारा पेड़ों की कटाई करके उनको नष्ट किया जा रहा हैं हरें भरें पेड़ो को काटकर वायुमंडल को प्रदूषित किया जा रहा हैं धरती माता को हरा भरा करने की वजाय उजाड़ा जा रहा हैं पेड़ों को काटकर इंसान अपने जीवन में जहर घोल रहा हैं प्रकृति से छेड़छाड़ कर पर्यावरण जीवन को नुकसान पहुंचाया जा रहा हैं इसी को लेकर मिश्रा ने लोगों को जागरूक करते हुए यह भी कहा की हमें प्रकति से प्यार करना चाहिये पेड़ो की कटाई एवं छेड़छाड़ ना करके अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहियें क्यों की पेड़ है तो प्रकृति हैं, प्रकृति है तो मनुष्य का जीवन हैं, जीवन मनुष्य के लिए बहुत उपयोगी है और इसका इस्तेमाल मनुष्य को सही ढंग से करना चाहियें जीवन में पेड़ों की देखभाल की जिम्मेंदारी लेकर निस्वार्थ भावना से पेड़ लगाने का कार्य करना चाहियें अनभिज्ञ व अनजान लोगों को भी पौधारोपण करने के बारे में जागरूक करना चाहिये तथा पर्यावरण प्रकृति के बारें में महत्व की जानकारी देते हुए टीम सदस्यों ने मिलकर चिन्हित स्थानों पर पेड़ लगाकर पौधारोपण किया इस मौके पर निर्मल मिश्रा, सुमन शर्मा, राजेश शर्मा, भावना शर्मा, निर्मला देवी, सतीश शर्मा अादी जागरूक लोग पौधारोपण करने के दौरान शामिल रहें।

योगेश गोयल

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow