आईजी एस सैंगथिर ने रामगढ़ में घटना स्थल का किया मौका मुआयना

रामगढ़,अलवर
रामगढ़ कस्बे में बुधवार को प्रात पीड़िता युवती के पिता का शव पेड़ से लटका मिला मामला में आईजी एस सैंगथर,एडशिनल एसपी शिवलाल बैरवा,डिसपी दीपक शर्मा ने मृतक के घर जाकर मृतक के परिजनों और डेढ़ साल से परेशान पीड़ित युवती से पूरे मामले की विस्तार से जानकारी ली। मृतक श्रवण कि पत्नी ने आईजी से अकेले में इस मामले में गोपनीय जानकारी साझा की। और पुलिस पर लग रहे आरोपों के बारे में जानकारी ली गई।
उसके बाद ग्राम पंचायत सरपंच पति बल्लीराम सैनी को साथ ले आईजी एस सेंगथिर ने घटनास्थल जंहा पेड़ पर शव लटका मिला उस स्थान के साथ साथ जिस कुए में युवती ने आत्महत्या करने का प्रयास किया था उस स्थान का मौका देखा। इस बारे में सैंगथर ने पीड़ित के परिजनों को कहा कि जांच निष्पक्ष की जाएगी। यदि पीड़ित पक्ष किसी अन्य थानाधिकारी से जांच कराना चाहते हैं तो जांच के आदेश जारी कर दिए जांएगे।
संवाददाता राधेश्याम गेरा की रिपोर्ट
![]()






