रेल्वे के ई-टिकिटो की दलाली का किया भंडाफोड

Oct 11, 2020 - 02:53
 0
रेल्वे के ई-टिकिटो की दलाली का किया भंडाफोड

बयाना भरतपुर

बयाना,10 अक्टूबर। बयाना में रेल्वे के ई-टिकिटो की दलाली की शिकायतो के बाद शनिवार को आरपीएफ पुलिस की स्पेशल टीम ने कस्बे के सुभाष चैक पर दो ई-मित्र केन्द्रो पर छापामार कार्रवाही कर रेल्वे के ई-टिकिटो की कथित दलाली व हेराफेरी का भंडाफोड किया है। आरपीएफ की स्पेशल टीम ने कोटा से बयाना पहुंचकर की है। जो समाचार लिखे जाने तक जारी रही। इस टीम ने एक ई-मित्र केन्द्र से एक कम्पूटर, दूसरे ई-मित्र केन्द्र से एक कम्पूटर दो प्रिन्टर व अन्य दस्तावेजात भी जप्त किये है। कार्रवाही के दौरान रेल्वे पुलिस की इस टीम ने यहां से ई-मित्र केन्द्र संचालक गिरीश गर्ग व उमेश गुप्ता को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। कार्रवाही के दौरान इस टीम ने व अन्य लोगो ने वहां पहुंचे मीडियाकर्मीयो को कबरेज करने से रोकने का प्रयास किया। तथा टीम के अधिकारी इस मामले में कोई जानकारी देने से कतराते रहे वहीं स्थानीय चैकी प्रभारी मुकेश चैधरी भी मीडियाकर्मियो को भी जानकारी देने से बचते रहे। इस कार्रवाही को लेकर अब लोगो में तरह तरह की चर्चा होने लगी है। 

बयाना से राजीव झालानी की रिपोर्ट,,,,,

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow