गोकुलम विलाज कॉलोनी के निवासियों को नहीं मिल रही है मूलभूत सुविधाएं, नारेबाजी कर किया प्रदर्शन

Jun 23, 2021 - 22:32
 0
गोकुलम विलाज कॉलोनी के निवासियों को नहीं मिल रही है मूलभूत सुविधाएं, नारेबाजी कर किया प्रदर्शन

मूलभूत सुविधाओं को लेकर गोकुलम विलाज कॉलोनी के बाशिंदो ने नारेबाजी कर किया प्रदर्शन 10 दिनों में समस्या का समाधान नहीं होने पर घेराव की दी चेतावनी

 

भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल

भीलवाड़ा। शहर के वैभवनगर क्षेत्र में स्थित गोकुलम विलाज कॉलोनी में रह रहे दर्जनो परिवार मूलभूत सुविधाओं को लेकर परेशान है, इसी को लेकर कॉलोनी के बाशिंदो ने कॉलोनी में विरोध प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार कॉलोनीवासियों ने बताया कि हमने इस कालोनी मे प्लाट व मकान लिए तो मूलभूत सुविधाओं के नाम पर बिजली, सड़क, पानी, साफ-सफाई, धार्मिक स्थल व सुरक्षा प्रदान करने का जिम्मा लिया था और इन सुविधाओं के नाम पर शुरुआत में सभी शुल्क नगर विकास न्यास में जमा करवाया गया था, लेकिन हमे किसी भी प्रकार की सुविधा मुहैया नही कराई जा रही है। सुरक्षा को लेकर कॉलोनी में सुरक्षा गार्ड नहीं होने की वजह से आए दिन चोरियां हो रही है, जिससे कॉलोनी वासी काफी परेशान है। कॉलोनी के दोनों मुख्य द्वार पर रेम्प टूट चुके है, वही सुरक्षा के नाम पर एक भी गार्ड तैनात नहीं है, कॉलोनी में प्रवेश करने वालो की भी पूरी जानकारी नही ली जाती है, यदि यही रवैया रहा तो कोई भी बेख़ौफ़ होकर कॉलोनी में प्रवेश कर अनहोनी कर सकता है

 कॉलोनी वासियो ने शीघ्र ही इन समस्याओं से निजात दिलाने की मांग की है। अवैध रूप से कॉलोनी में कर रखा है अतिक्रमण ,वहीं मीडिया के प्रतिनिधि जब कवरेज के दौरान कॉलोनी में पहुंचे तो वहां देखा कि 11000 केवी की हाई टेंशन लाइन के नीचे अवैध रूप से कब्जा कर रखा है, सवाल करने पर कॉलोनीवासियों ने बताया कि नरेश बजाज नामक व्यक्ति ने पिछले कई समय से यह अवैध रूप से कब्जा कर रखा है, जबकि यह बिल्कुल गलत है, कॉलोनीवासियों का कहना था कि कई बार हमारे द्वारा उस व्यक्ति को अवगत करवाया गया, परंतु वह अपने रुतबे का रौब दिखाते हुए संतोषजनक जवाब नहीं देता है। मकान के पट्टे यूआईटी ने किए जारी ,कॉलोनीवासियों ने कहा कि  हमारे मकान के पट्टे यूआईटी द्वारा जारी किए गए है।


10 दिनों में समस्या का समाधान नहीं तो करेंगे घेराव -
कॉलोनी में रहने वाले सुरेश बाहेती व महेश केशवानी (टिम्मू) ने बताया कि पिछले कई सालों से इस कॉलोनी में निवास कर रहे है, लेकिन अभी तक कोई भी सुविधाएं मुहैया नही हुई है, नियमित रूप से कोई सफाई कर्मचारी नहीं आते है, चंबल की पाइप लाइन नहीं है, लाइट के पोल पर पोल नम्बर नहीं लिखे गए है, बारिश के समय कॉलोनी के द्वार पर पानी एकत्रित हो जाता है, जिससे गंदगी का अंबार नजर आता है, कई बार नगर परिषद व  यूआईटी के अधिकारियों को समस्या से अवगत करवाया गया है, लेकिन अधिकारियों द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नही दिया जाता है। वहीं बाहेती व केशवानी ने कहा कि अगर 10 दिनों में समस्या का समाधान नहीं हुआ तो कॉलोनीवासियों द्वारा नगर परिषद व यूआईटी का घेराव किया जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी नगर परिषद व यूआईटी प्रशासन की होगी।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................