65 लाख रुपये की नकदी मिली तेल के डिब्बों में, पुलिस ने किया जब्त

Jun 21, 2021 - 05:04
 0
65 लाख रुपये की नकदी मिली तेल के डिब्बों में, पुलिस ने किया जब्त

रेवाड़ी / हरियाणा

पुलिस ने सरसों तेल के टीनों में भरकर चरखी दादरी से अलवर ले जाए जा रहे 65 लाख रुपए जब्त किए हैं। लाखों रुपए की नकदी इधर से उधर की जा रही थी। मामले की जांच के लिए जाटूसना थाना पुलिस ने गुरुग्राम से आयकर विभाग के अधिकारियों को बुलाया है।

शनिवार की रात्रि जाटूसना थाना पुलिस ने एक गाड़ी को रोका तो उसमें डिब्बों की जांच की गई गाड़ी में सरसों के तेल के टिन भरे हुए थे जोकि चरखी दादरी का एक व्यापारी दो अलग अलग गाड़ियों में रेवाड़ी होते हुए अलवर ले  जा रहा था

जांच के दौरान ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि डिब्बों के अंदर क्या है मालिक पीछे आ रहा है। वही बताएगा कि इसमें क्या है।मालिक के वहां पहुंचने के बाद डिब्बो की जांच की गई तो उनमें 65 लाख रुपए बरामद किए गए पुलिस ने इस रकम के बारे में मालिक से पूछा तो मालिक कोई संतुष्ट पूर्ण जवाब नहीं दे सका इसके बाद पुलिस ने रकम जब्त कर जांच शुरू कर दी है

इसके बाद मामलों की जांच के लिए गुरुग्राम के आयकर विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई पूछताछ में व्यापारी ने बताया कि वह सरसों की तेल का भुगतान करने ही जा रहा था लेकिन बार-बार वह अपना  बयान बदलता रहा जिसके बाद पुलिस को आयकर विभाग को सूचना देकर बुलाना पड़ा

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................