एसडीएम ने प्रभावित क्षेत्रो में कर्फ्यू लगा जीरो मोबिलिटी की लागू

डीग उप खंड में एक दिन में निकले 5 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव जनूथर में 2 , दांतलोठी में 2 और मौरोली में एक व्यक्ति निकला कोरोना पॉजिटिव

Jul 18, 2020 - 01:31
 0
एसडीएम ने प्रभावित क्षेत्रो में कर्फ्यू लगा जीरो मोबिलिटी की लागू

डीग भरतपुर  

डीग-17 जुलाई  डीग उप खंड में गुरुवार  को  देर सांय मिली रिपोर्टों में  5 जने कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें दो  जने जनूथर कस्बे में तथा दो  जने गांव दांतलोठी में एवं एक जना गांव मौरोली में कोरोना पॉजिटिव निकला है। एसडीएम प्रमोद सीरवी ने प्रभावित क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा कर जीरो मोबिलिटी लागू कर दी है।

 जनूथर पी एच सी प्रभारी डॉक्टर पीयूष शुक्ला  ने बताया है कि गुरुवार की देर से सांय  कोरोना पॉजिटिव मिले सभी पांचो व्यक्तियों के  कोविड-19 की जांच के सैंपल 13 जुलाई को पीएचसी जनूथर पर लिए गए थे। गांव दांतलोठी में मैं मिले 2 कोरोना पॉजिटिव सगे भाई हैं जोकि 10 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव मिले इनके तीसरे भाई के संपर्क में आए थे । जबकि कस्बा जनूथर में कोरोना पॉजिटिव दोनों जनों   और मोरोली में कोरोना पॉजिटिव मिले एक जने ने 13 जुलाई को जनूथर पीएचसी पर कोविड 19 की जांच के रेंडम सैंपल दिए थे ।

डॉ शुक्ला के अनुसार जनूथर ,दातलोठी और मोरोली में कोरोना पॉजिटिव मिले व्यक्तियों के घरों पर मेडिकल टीमें भेज कर पांचो कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों को इलाज के लिए एंबुलेंस से भरतपुर आरबीएम हॉस्पिटल के कोबिड19 वार्ड में दाखिल कराया गया है ।जबकि उनके संपर्क में आए 28 लोगों के स्वास्थ्य की जांच और स्क्रीनिंग कर उन्हें होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है। एसडीएम प्रमोद सीरवी ने कस्बा जनूथर और गांव मोरोली में प्रभावित क्षेत्र में कर्फ्यू लगा कर जीरो मोबिलिटी लागू कर दी है ।जबकि गांव दांतलोठी में पहले से ही कर्फ्यू लगा हुआ है।

डीग से पदम जैन की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow