शुभेच्छा ने किया कोरोना कर्णधारों का सम्मान और उपलब्ध कराये आवश्यक उपकरण

Jul 12, 2020 - 23:09
 0
शुभेच्छा ने किया कोरोना कर्णधारों का सम्मान और उपलब्ध कराये आवश्यक उपकरण

बहरोड़,अलवर 
बहरोड़- शुभेच्छा फाउंडेशन बहरोड़ द्वारा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 पेनेडेमिक में फ्रंट लाइन वारियर्स में सबसे महत्वपूर्ण एवं अग्रणी कड़ी के रूप में कार्य करने वाले डॉक्टर्स एवं स्टाफ को सम्मानित किया गया! साथ ही आंगनबाड़ी एवं आशा सहयोगिनी और समाज सेवी का सम्मान किया गया!  अध्यक्ष डा. विजय मंडोवरा ने बताया कि इस कठिन समय की मांग को देखते हुए गहन चिकित्सा इकाई में काम आने वाले अति आवश्यक उपकरण इनफ्रा रेड थर्मामीटर एवं नेब्युलाइज़र प्रभारी डा. सुरेश यादव को फाउंडेशन द्वारा भेंट किये गए हैं! सचिव अनुपमा शर्मा ने बताया कि इस कोरोना काल में दिन रात एक करने वाले डॉक्टर्स, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, एल एच. वी., समाज सेवी व स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एम्बेसडर प्रमोद अगवाल को  बेहतरीन कार्य करने के लिए अंगवस्त्र ओढा़कर एवं सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया! कार्यक्रम के दौरान डा.आदर्श अग्रवाल, डा. संदीप  अग्रवाल, डा. देवेंद्र यादव, शैलेंद्र यादव, डा. रविकान्त यादव, डा. अमित यादव, डा. पुनीत तिवारी, आंगनबाड़ी  से ललिता यादव, रेखा शर्मा, चंद्र कांता, एल एच वी शोभा एवं शुभेच्छा  फांउडेशन से संयुक्त सचिव संगीता शर्मा, राजेश शर्मा उपस्थित रहे!

  • संवाददाता योगेश शर्मा की रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow