डिजिटल मॉडल टाउन बानसूर प्लेटफार्म से हजारों लोगों ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर परिवार सहित घर पर रहकर किया योग

Jun 22, 2020 - 00:03
 0
डिजिटल मॉडल टाउन बानसूर प्लेटफार्म से हजारों लोगों ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर परिवार सहित घर पर रहकर किया योग

बानसूअलवर

बानसूर । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर युवा जागृति संस्थान द्वारा संचालित गांववाणी स्टूडियो के माध्यम से बानसूर ब्लॉक की समस्त ग्राम पंचायतों को पंचायतों में बनाए गए डिजिटल दोस्तों को रविवार प्रातः 7:00 बजे से 8:00 बजे तक फेसबुक लाइव सेशन के माध्यम से जोड़कर योग शिक्षक एवं पतंजलि तहसील योग प्रभारी राजकुमार यादव द्वारा प्रोटोकॉल के आधार पर डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से योग कराए गए। योग शिक्षक प्रीतमसिंह एवं राजेश लखेरा द्वारा गांव वाणी स्टूडियो के माध्यम से 19 जून से 21 जून तक प्रातः 5:30 से 7:00 बजे तक नियमित योग कक्षाएं लगाकर लोगों को घर पर  रहते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ फेसबुक लाइव एवं यूट्यूब लाइव के माध्यम से सीधे जोड़कर योग की शिक्षा प्रदान की। डीएमटी प्रोजेक्टर के डिजिटल दोस्त, ग्रामीण उद्यमी एवं युवा जागृति महिला मंडल एवं बालिका मंडल की बालिकाओं एवं युवाओं ने डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से जुड़कर इसे डिजिटल तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण का लाभ उठाया। संस्था सचिव गोकुल सैनी ने बताया कि विगत 10 वर्षों से युवा जागृति संस्थान डिजिटल साक्षरता के लिए राजस्थान में कार्य कर रहा है। इस कोविड-19 कि संकट की घड़ी में लोग एक साथ एकत्रित होकर योग नहीं कर सकते थे इसीलिए संस्था द्वारा अपने गांव वाणी स्टूडियो के माध्यम से योग शिक्षकों एवं लोगों को जोड़ने का माध्यम प्रदान कर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस मौके पर हरीश सैनी, भीमसिंह सैनी, दीपक, अजय गुर्जर, सुंदर लाल गुर्जर, हजारों की संख्या में बच्चे युवा बुजुर्ग फेसबुक लाइव एवं यूट्यूब लाइव से जुड़कर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अपने परिवार के साथ घर पर रहकर ही योग किये

सुनील कुमार शर्मा की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................