राज्यसभा सांसद सपा के द्वारा राणा सांगा पर दिए विवादित बयान को लेकर राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी को सोपा ज्ञापन

लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन) श्री राजपूत सभा युवा सेवा समिति के द्वारा सपा सांसद रामजीलाल सुमन के विरोधी बयान को लेकर उपखंड अधिकारी मोहकम सिंह को ज्ञापन सोपा।
विक्रम सिंह नरूका अध्यक्ष ने बताया कि हृदय सम्राट महान राणा सांगा जी के विषय में सांसद सपा द्वारा दिए गए बयान बेहद शर्मनाक एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसे सांसद को तुरंत प्रभाव से सदस्यता से हटाया जावे ।ऐसे सांसद को देश की सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है। यदि राजनेता द्वारा ऐसी भावनाओं पर अंकुश नहीं लगाया तो यह सर्व समाज के लिए दुर्भाग्यपूर्ण रहेगा।
नरूका ने बताया कि हमारे राजपूत समाज में बहुत रोष है। यदि हमारे राजपूत समाज की मांग को अन सुना अन देखा किया गया तो समाज किसी भी हद तक चुप नहीं बैठेगा तुरंत सांसद रामजीलाल सुमन की गिरफ्तारी एवं निलंबन करने की मांग पत्र में की गई है।
इस मौके पर राजपूत समाज के तनु प्रताप सिंह डॉक्टर बाबू सिंह चौहान राम सिंह भरत सिंह तूफान सिंह संतोष सिंह रघुवीर सिंह भारत सिंह संदीप राजपूत राजेश सिंह कृष्ण सिंह शेखावत सचिन सिंह आदि सहित समाज के लोग उपस्थित थे।






