पेड़ पर्यावरण संतुलन का आधार है लुपिन कार्यालय परिसर मे किया वृक्षारोपण

Jul 23, 2020 - 23:33
 0
पेड़ पर्यावरण संतुलन का आधार है लुपिन कार्यालय परिसर मे किया वृक्षारोपण

डीग भरतपुर

डीग -23 जुलाई डीग यहां  लुपिन कार्यालय परिसर में शुक्रवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत  छायादार पौधे रोपे  गए। इस अवसर पर वरिष्ठ परियोजना समन्वयक सुरेशचंद गुप्ता ने बताया कि पर्यावरण सुरक्षा के लिए पेड़ हमारे सबसे अच्छे मित्र और धरती मां का श्रृंगार है ।प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में एक पौधा अवश्य लगाकर उसकी देखभाल का जिम्मा उठाना चाहिए ।लुपिन कार्यालय पर छायादार पौधे उपलब्ध है, संस्था 50 प्रतिशत अनुदान पर पौधे उपलब्ध करा रही है। छायादार पोधो में नीम, करंज, पपड़ी, कन्नेर, गुलमोहर, बेलपत्र, पीपल आदि प्रकार के पौधे प्राप्त हो किये जा सकते है। इस मौके पर उपखंड अधिकारी कार्यालय और लूपिन कार्मिकों वे पौधे लगाए।

पदम जैन की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow