ई-मित्रों एंव आधार सेवा केन्द्रों का किया अतिरिक्त निदेशक ने आकस्मिक निरीक्षण

आधार कार्ड सेवा केंद्र किया बंद

Sep 27, 2024 - 18:46
 0
ई-मित्रों एंव आधार सेवा केन्द्रों का किया अतिरिक्त निदेशक ने आकस्मिक निरीक्षण

रूपबास,(कौशलेन्द्र दत्तात्रेय)  उपखण्ड मुख्यालय रूपबास में संचालित ई-मित्रों सहित ग्राम पंचायतों में संचालित आधार कार्ड सेवा केन्द्रों, ई-मित्रों का सूचना प्रौद्योगिकी एंव संचार विभाग अतिरिक्त निदेशक कमल किशोर शर्मा ने आनलाइन आकस्मिक निरीक्षण किया।
प्रोग्रामर अनुपम दीक्षित ने बताया कि पंचायत समिति रूपबास के निकट संचालित, कस्बा रूपबास में ई-मित्रों का अतिरिक्त निदेशक कमल किशोर शर्मा, प्रोग्रामर मंयक गैरा, जिला समन्वयक राज स्वान कुलदीप गर्ग ने आनलाइन आकस्मिक निरीक्षण किया साथ ही मौके पर मौजूद कार्य कराने वाले व्यक्तियों से रेंट दरों के बारे में जानकारी प्राप्त की साथ ही जिन जिन ई-मित्रा कियोस्क धारकों के सघन जांच में ऋटि पाई गई उनके विरुद्ध मौके पर ही विभागीय कार्यवाही की साथ ही सभी ग्राम पंचायतों में राजीव गांधी निर्माण सेवा केन्द्रों में संचालित आधार कार्ड सेवा केन्द्रों के निरीक्षण किया जिसमें ग्राम पंचायत इब्राहिमपुर में संचालित आधार कार्ड सेवा केंद्र में आनलाइन जांच एंव विभागीय निर्देशों की अवहेलना करते हुए पाये जाने पर तुरंत कार्रवाई करते हुए आधार कार्ड सेवा केंद्र को बंद कर विभागीय कार्यवाही की। ग्राम पंचायत खान सुरजापुर में राजीव गांधी निर्माण सेवा केन्द्र में संचालित आधार कार्ड सेवा केंद्र का भी आकस्मिक निरीक्षण किया, उक्त आधार केन्द्र पर मेनुअल रसीद पुस्तिका नहीं मिलने पर तुरंत प्रभाव से पुस्तिका संधारण के निर्देश दिए।  सूचना सहायक गौरव शर्मा, नेटवर्क इंजिनियर ईश्वर चन्द शर्मा टीम के साथ मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................