बारिश के दौरान दो मंजिला मकान धराशायी, महिला व दो पुत्रियां दबकर घायल, एक ने तोडा दम

Aug 4, 2020 - 01:11
 0
बारिश के दौरान दो मंजिला मकान धराशायी, महिला व दो पुत्रियां दबकर घायल, एक ने तोडा दम

बयाना भरतपुर

बयाना 03 अगस्त। खुशहाली का संदेश देने वाली बरसात सोमवार को उपखंड के गांव कैर में एक परिवार पर कहर बनकर टूटी और इस गरीब परिवार का दो मंजिला आशियाना बारिश के चलते अचानक गिरकर धराशायी हो गया। जिससे वहां सो रहे परिवार के सदस्यों में से एक महिला व उसकी दो पुत्रियां दबकर गंभीर रूप से घायल हो गई। जिन्हें उपचार के लिए कलसाडा के राजकीय अस्पताल लाया गया। जहां से उन्हें उपचार के लिए जिला आरबीएम अस्पताल भरतपुर रैफर किया गया। वहां एक बालिका ने उपचार के दौरान दम तोड दिया। इस परिवार में अब रक्षाबंधन के पर्व की खुशियोें के बजाए गम छाया हुआ है। इस हादसे से पीडित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।

कलसाडा पुलिस चैकी प्रभारी भगवानसिंह यादव ने बताया कि रविवार सोमवार की मध्यरात्रि को इलाके में हुई तेज वर्षा सोमवार सुबह तक होती रही। इसी दौरान गांव कैर निवासी पप्पू कोली अपनी पत्नी व अपने बच्चों के साथ अपने पुराने दो मंजिले घर के उपरी मंजिल के कमरे में सोया हुआ था। सोमवार को सुबह सवेरे इस पुराने जर्जर घर की उपरी मंजिल का यह कमरा अचानक गिरकर धराशायी हो गया। जिसके मलवे में पप्पू की पत्नी चंद्रकला, 15 वर्षीय पुत्री रीना व 13 वर्षीय छोटी पुत्री सोनम दबकर घायल हो गए। जिन्हें ग्रामीणों के सहयोग से मलबेे से निकालकर उपचार के लिए कलसाडा के राजकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां से उन्हें जिला आरबीएम अस्पताल भरतपुर रैफर किया गया। भरतपुर में उपचार के दौरान छोटी पुत्री सोनम ने दम तोड दिया

संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow