भरतपुर स्थापना दिवस के प्रथम दिन पुष्पांजलि एवं प्रबुद्वजन संगोष्ठी का हुआ आयोजन

वक्ताओं ने कहा भरतपुर के गौरवशाली इतिहास की जानकारी युवाओं तक पहुॅचाऐं

Feb 13, 2025 - 19:22
 0
भरतपुर स्थापना दिवस के प्रथम दिन पुष्पांजलि एवं प्रबुद्वजन संगोष्ठी का हुआ आयोजन

भरतपुर, (13 फरवरी/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) भरतपुर के 292वें स्थापना दिवस पर लोहागढ विकास परिषद एवं जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किये जा रहे सात दिवसीय कार्यक्रमों के तहत किशोरी महल के सामने वीर शिरोमणी महाराजा सूरजमल की प्रतिमा के समक्ष जनप्रतिनिधि, अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों ने पुष्पांजलि अर्पित की। किशोरी महल परिसर में प्रबुद्वजन संगोष्ठी का आयोजन पूर्व सांसद पंडित रामकिशन की अध्यक्षता मे किया गया। फुलवाडी पार्क से प्रातः कलश यात्रा एवं जन महायज्ञ का आयोजन से शुभारम्भ करते हुये विश्व कल्याण की कामना की गई। जिला क्लब भरतपुर में लॉन टेनिस, बैडमिंटन एवं शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 
भरतपुर स्थापना के समय की रियासत कालीन यज्ञ स्थली फुलवारी पार्क से प्रातः 7 बजे पूर्ण विधि विधान एवं पूजन-अर्चना के साथ महिलाओं की कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ इस दौरान कलश यात्रा पर जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई, यह कलश यात्रा किला स्थित गायत्री शक्तिपीठ परिसर में पहुँची यहां पंच कुंडिया जन महायज्ञ का आयोजन किया गया इस महायज्ञ में शहर के गणमान्य नागरिकों एवं श्रद्धालुओ ने बड़ी संख्या में भाग लेकर देश, राज्य एवं शहर में आपसी सद्भाव, प्रेम, भाई चारा एवं सर्वत्र खुशहाली की कामना करते हुए पूर्ण आहुतियां दी।
 भरतपुर की समृद्ध ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत पर प्रबुद्धजन संगोष्ठी कार्यक्रम में पूर्व सांसद पं. रामकिशन ने भरतपुर के इतिहास को गौरवशाली बताते हुये कहा कि भरतपुर के संस्थापक महाराजा सूरजमल के शूरवीरतापूर्ण कार्य, सामाजिक सद्भाव एवं भाईचारे को पूरा देश जानता है। उन्होंने कहा कि महाराजा सूरजमल ने वीरता एवं अपने शौर्य से कभी भी विदेशी आक्रांताओं को भरतपुर में प्रवेश नहीं करने दिया ऐसे शिरोमणी महाराजा के बारे में जानकारी भावी पीढी को देनी होगी ताकि वे भी उनकी सामाजिक समरसता एवं भाईचारे की भावना का अनुसरण कर सकें। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब हमें मिलकर भरतपुर के विकास को गति देने की आवश्यकता है इसके लिये सकारात्मक सोच विकसित करनी होगी। 
संगोष्ठी के आयोजक गिरधारी तिवारी ने कहा कि महाराजा सूरजमल ने सभी धर्म व जाति के लोगों को एकजुट कर विदेशी आक्रांताओं का मुकाबला किया यही उनकी सफल रणनीति थी। उन्होंने कहा कि बयाना, रूपवास, आगरा एवं धौलपुर जैसे सामरिक महत्व के स्थालों पर महाराजा सूरजमल ने विदेशी आक्रांताओं को धूल चटाने का कार्य किया था। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कमान भरतपुर के बेटे मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के हाथ में है, ऐसे में भरतपुर के चहँुमुखी विकास के लिये पिछले एक वर्ष से किये जा रहे कार्यों एवं भावी योजना स्वर्णिम भविष्य की ओर इंगित करते हैं।
लोहागढ विकास परिषद के गुलाब बत्रा ने कहा कि विकास को तभी अपेक्षित गति मिल पायेगी जब इसमें सभी की भागीदारी होगी। उन्होंने कहा कि युवा पीढी को भरतपुर के गौरवशाली इतिहास की जानकारी देने की आवश्यकता है। भरतपुर में आधारभूत सुविधाओं के साथ पर्यटन क्षेत्र में विकास के नये आयाम स्थापित किये जा रहे हैं। अतिरिक्त कलक्टर शहर राहुल सैनी ने कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिला स्थापना समिति संयोजक अनुराग गर्ग ने सात दिवसीय कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुये सभी गणमान्य नागरिकों को भागीदारी निभाने का आव्हान किया।
वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीनाथ शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा लोहागढ दुर्ग, सुजान गंगा सहित अन्य ऐतिहासिक स्थलों के संरक्षण की बात कही। इस अवसर पर भगवान महावीर विकलांग समिति द्वारा दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि शिवानी दायमा, आयुक्त बीडीए प्रतीक जुईकर, उपखण्ड अधिकारी राजीव शर्मा, लोहागढ विकास परिषद के योगेश शर्मा, नरेन्द्र निर्मल सहित शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है