करवा चौथ पर महिलाओं ने पति की लंबी आयु की कामना के साथ सुनी पूजा की कहानी
अलवर,राजस्थान
कठूमर कस्बे में करवा चौथ के त्यौहार पर सभी महिलाओं ने अपने अपने घर के आस-पास अलग-अलग जगहों पर एकत्रित होकर पूजा कर रही हैं, कहानी सुन रही हैं महिला आशा देवी का कहना है कि इस व्रत को सभी महिलाएं अपने पति की लंबी आयु की कामना के लिए निर्जला व्रत रहती है साथ ही महिलाएं आपस में एक दूसरे घर जाकर एक रहकर साथ बैठकर करवा चौथ पर शिव गणेश माता पार्वती के साथ नन्दन जी की पूजा करती हैं इस दिन महिलाएं निर्जला रहकर व्रत करती हैं रात्रि को चंद्रमा उदय होने पर चंद्रमा को छलनी में देखकर व्रत खोलती हैं तथा पानी पीकर व्रत खोलती हैं इसलिए शिव गणेश माता पार्वती का आरती सहित नंदी जी की पूजा की जाती है महिला अपने सभी नियम कायदों में रहकर व्रत को पूरी तरह से करती हैं