चौथ माता का पूजन कर महिलाओं ने की अखंड सौभाग्य की कामना

Aug 8, 2020 - 00:09
 0
चौथ माता का पूजन कर महिलाओं ने की अखंड सौभाग्य की कामना

सकट अलवर

सकट 7 अगस्त सकट कस्बा स्थित सकट चौथ माता मंदिर में शुक्रवार को भाद्वपद कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को महिला श्रद्धालुओं ने चौथ माता का व्रत रखा और माता की पूजा अर्चना कर परिवार की सुख समृद्धि के साथ ही अखंड सौभाग्य की कामना की। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के चलते मंदिर में महिला श्रद्धालुओं को प्रवेश नहीं दिया गया।

ऐसे में महिलाओं ने माता के मंदिर के बाहर ही सामाजिक दूरी बनाकर धूप दीप रोली मोली नारियल पतासा बर्फी पेड़ा आदि का भोग लगाकर माता की पूजा अर्चना की। चौथ माता का व्रत रखने वाली महिलाओं ने  माता की कहानी सुनी। और  सूर्य देव को जल चढ़ाकर बुजुर्ग महिलाओं के चरण स्पर्श कर उनसे आशीर्वाद लिया। साथ ही देर रात चांद दिखने पर चौथ माता को जल चढ़ाकर अपना व्रत पूरा किया। व चौथ माता से अखंड सौभाग्य व परिवार की सुख समृद्धि की कामना कर मनौती मांगी।

मंदिर के पुजारी हितेश कुमार पाराशर ने बताया कि चौथ माता के व्रत के मौके पर मंदिर में विराजित चौथ माता संतोषी माता शिवजी हनुमान जी वह भैरू बाबा की प्रतिमाओं की फूल बंगला झांकी सजाई गई।

संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow