निर्झर धाम राणासर मे 8 से 16 मई तक होगा 108 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ का आयोजन

संत महात्माओं व 108 जोड़ो के साथ साथ 108 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ में लाखों लोग शामिल होकर लेंगे संत महात्माओं से आशीर्वाद

May 4, 2023 - 17:39
 0
निर्झर धाम राणासर मे 8 से 16 मई तक होगा 108 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ का आयोजन
  • निर्झर धाम मंदिर का जीर्णोद्धार करने वाले भामाशाह राजकुमार जाखड़ के पिता शहीद रायफलमैन ओम प्रकाश जाखड़ की मूर्ति का  16 मई को होगा अनावरण
  • राणासर के शहीद ओमप्रकाश जाखड़ के सुपुत्र व  भामाशाह राजकुमार जाखड़, राष्ट्रीय जन चेतना मंच के अध्यक्ष मदन लाल भावरिया, इंसानियत ग्रुप दलेलपुरा के संस्थापक कैप्टन राम निवास ताखर कर रहे महायज्ञ का तूफानी प्रचार प्रसार
  • 11 मई 2023 को निर्झर धाम मंदिर में श्री राम दरबार मूर्ति प्राणप्रतिष्ठा तथा 16 मई 2023 को होगी पूर्ण आहुति व विशाल भंडार का आयोजन । भंडारे में सवा लाख लोगों के लिए प्रसाद भोजन की तैयारी

उदयपुरवाटी (झुञ्झूनु, राजस्थान/ सुमेर सिंह राव) उदयपुरवाटी दिनाँक 08 मई से 16 मई 2023 तक नीमकाथाना से सटे राणासर गाँव मे महान संत  परमपूज्य श्री श्री 1008 लक्ष्मीदास  जी महाराज की दिव्य  तपोस्थली  निर्झर धाम में 108 कुण्डीय श्रीराम महायज्ञ  श्री श्री 108 श्री सीताराम दास जी महाराज, बलडा धाम, गौगोर (नागौर) के पवन सानिध्य में आयोजित  किया जा रहा है । जिस में श्रीराम लीला, श्रीराम कथा,  रासलीला, रामधुन का आयोजन व संतमहापुर्षो के प्रवचन इत्यादि होंगे। श्रीराम महायज्ञ का सुभारम्भ 08 मई को शोभायात्रा व जलयात्रा से होगा, 11 मई 2023 को निर्झर धाम मंदिर में श्रीराम दरबार मूर्ति प्राणप्रतिष्ठा व 16 मई 2023 को पूर्णाहुति दी जाएगी । इस माहयज्ञ में 108 जोड़ो के साथ साथ रोज हजारो लोग आहुति देंगे तथा 16 मई 2023 को पूर्णाहुति में सवा लाख लोगों के पहुंचने की संभावना है । 16 मई को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा जिसमे तहसील नीमकाथाना, पाटन, उदयपुरवाटी, गुढा, खेतड़ी, खंडेला, श्रीमाधोपुर, रींगस, सीकर व झुंझुनूं जिले, व देश प्रदेस के कोने कोने और दूर दराज से संत व भगतगणो के साथ साथ  लाखों लोग पहुँच कर प्रसाद ग्रहण करेंगे ।।

16 मई को ही निर्झर धाम मंदिर का जीर्णोद्धार करने वाले भामाशाह श्री राजकुमार जाखड़ के पिता शहीद रायफलमैन ओम प्रकाश जाखड़ की मूर्ति का  अनावरण संतो,  नेताओं व अधिकारियों  द्वारा किया जाएगा, जिसमे आस पड़ोस के सैनिक, भूतपूर्व सैनिक भाग लेंगे तथा वीरांगनाओं का सम्मान किया जाएगा । इस अवसर पर प्रदेश भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति के सचिव कैप्टन राम निवास ताखर, दलेलपुरा द्वारा समस्त भूतपूर्व सेनिको की और से शहीद रायफलमैन ओम प्रकाश जाखड़ की वीरांगना श्रीमती सुमित्रा देवी का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया जाएगा।

108 कुण्डीय श्रीराम महायज्ञ, विशाल भंडारे व मूर्ति अनावरण समारोह को सफल बनाने के लिए राणासर के भामाशाह व महायज्ञ के आयोजक श्री राजकुमार जाखड़, राष्ट्रीय जन चेतना मंच के अध्यक्ष व महायज्ञ के सयोजक मदन लाल भावरिया, इंसानियत ग्रुप के संस्थापक कैप्टन राम निवास ताखर दलेलपुरा, विजय सिंह कुड़ी सरपंच प्रतिनिधि नापावाली, महेन्द्र सिंह तेतरवाल द्वारा गाँव - गाँव ढाणी - ढाणी घूमकर तूफानी प्रचार प्रसार किया जा रहा है । इस क्रम में जगह जगह लोगो से सम्पर्क कर महायज्ञ के पोस्टर का विमोचन कीया जा रहा है और निमन्त्रण दिए जा रहे है । आज गाँव पदेवा, दलेलपुरा, सेफरागुवार, नवरंगपुरा, सुनारी, कोटड़ा, गोरधनपुरा में जगह जगह पोस्टर विमोचन किये गए और लोगो को निमंत्रण दिया गया । गाँव दलेलपुरा मे रोहिताश ताखर (अध्यापक) सुपुत्र श्री गंगा राम ताखर के घर पर पोस्टर विमोचन में रोहिताश् ताखर सुपुत्र श्री गंगा राम ताखर के साथ कैप्टन राम निवास ताखर, श्री मदनजी भावरिया, महेन्द्र सिंह ततेरवाल, सत्येन्द्र कुमार ताखर, मुनेश कुमार ताखर, श्री अमर सिंह जांगिड़ व श्री हरि राम कर्ष्णिया उपस्थित रहे ।  गाँव पदेवा मे 108 कुंडीय यज्ञ का पोस्टर विमोचन में पदेव  के कमांडर चन्दगी राम तेतरवाल, श्रीमती शिमा देवी तेतरवाल, श्री मदन  लाल भावरिया, दलेलपुरा के कैप्टन राम निवास ताखर , धर्मपाल ताखर, कलोटा के श्री हरि सिंह  उपस्थित रहे।  गाँव दलेलपुरा मे प्रधानाचार्य श्री वेद प्रकाश आदित्य के घर पर  पोस्टर विमोचन में प्रधानाचार्य श्री वेद प्रकाश आदित्य के साथ कैप्टन राम निवास ताखर, श्री मदन लाल भावरिया, महेन्द्र सिंह तेतरवाल, सुरेन्द्र प्रकाश आदित्य, उपप्रधानाचार्य विरेन्द्र प्रकाश आदित्य, धर्म पाल ताखर, व शंकर लाल नायक दलेलपुरा उपस्थित रहे ।  गाँव दलेलपुरा मे  हरि राम जी ताखर के  घर पर आयोजित सवामणी समारोह की तैयारियों में लगे लोगो की उपस्थिति में  पोस्टर विमोचन किया गया जिसमें श्रीहरि राम जी के  बड़े सुपुत्र श्री राजपाल जी के साथ  कैप्टन राम निवास ताखर, श्री मदन लाल भावरिया, महेन्द्र सिंह तेतरवाल, , धर्म पाल ताखर,  लेखु राम बोराण, लीलूराम बोराणा , सुगन सिंह शेखावत सहित अनेक लोग उपस्थित रहे उपस्थित रहे ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................