कांग्रेस प्रभारी व कांग्रेस जिला अध्यक्ष के सामने कांग्रेस प्रत्याशियों ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन

गाजे-बाजे के साथ टिकट जाने वाले दावेदार पहुंचे गणपति रिसोर्ट............ कांग्रेस की टिकट किसी को भी मिले भारी मतों से जीता कर विधानसभा भेजना है - अमृत ठाकुर

Aug 25, 2023 - 19:32
 0
कांग्रेस प्रभारी व  कांग्रेस जिला अध्यक्ष के सामने कांग्रेस प्रत्याशियों ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन

उदयपुरवाटी (झुञ्झुनु, राजस्थान/ सुमेर सिंह राव)  कस्बे में जमात में स्थित गणपति रिसोर्ट में प्रातः 10:00 बजे कांग्रेस प्रभारी अमृत ठाकुर व कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश सुंडा ने कांग्रेस प्रत्याशियों व कांग्रेस समर्थको की मीटिंग का आयोजन रखा। कांग्रेस की टिकट के दावेदारों ने कांग्रेस प्रभारी अमृत ठाकुर व कांग्रेस जिला अध्यक्ष के सामने अपने-अपने अंदाजों से शक्ति प्रदर्शन दिखाया। कांग्रेस प्रत्याशी युवा नेता संदीप सैनी सीकर जयपुर रोड पर एसडीएम  कार्यालय के निकट विशाल मीटिंग का आयोजन किया और वहां से सैकड़ो मोटरसाइकिल व गाड़ियों का काफिला शाकंभरी गेट ,घूम चक्कर, नई सब्जी मंडी, चुंगी नंबर 3 से होकर  रैला नारेबाजी करते हुए कार्यक्रम में शामिल हुए। 
कांग्रेस के प्रत्याशी पार्षद अजय तसीड ने घूमचक्कर के निकट जीटी महाविद्यालय के पास सभा का आयोजन किया और अपने समर्थकों के साथ ट्रैक्टर व मोटरसाइकिल पर सवार होकर घूम चक्कर, नई सब्जी मंडी, चुंगी नंबर 3 होते हुए  रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन दिखाया। पूर्व निदेशक रामकरण सैनी ने शाकंभरी रोड से मोटरसाइकिल व गाड़ियों के काफिला के साथ रैली निकाल कर  कार्यक्रम में शामिल हुए। पूर्व तहसीलदार मंगलचंद सैनी ने भी रैली निकाल करके कार्यक्रम शामिल हुए।कांग्रेस प्रत्याशी मीनू सैनी, एडवोकेट श्रवण सैनी, मुरारी सैनी ,सुनील झाझडिया ,रविंद्र भडाना , पूर्व तहसीलदार शिवनाथ सिंह , मोहर सिंह सोलाना सहित आदि ने रैली निकाल कर कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस कार्यक्रम में कांग्रेस प्रभारी अमृत ठाकुर ने कांग्रेस प्रत्याशियों व समर्थकों का उत्साह देखकर कहां की 31 प्रत्याशियों में से जिसको भी टिकट मिलती है वह कांग्रेस पार्टी व हाथ का निशान  पर वोट देकर कांग्रेस पार्टी को भारी बहुमत विजय बनाना है। कांग्रेस कार्यकर्ताओ संगठित रहना है। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हाथ उठाकर कांग्रेस पार्टी के पक्ष में समर्थन देने का आह्वान किया।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश सुंडा ने कहां की राजस्थान सरकार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत  के द्वारा लोक कल्याणकारी योजना का पूरा भारत अचंभित है उन्होंने लाल डायरी के माध्यम से आम जनता को सस्ता सिलेंडर, वृद्धा पेंशन, चिरंजीव योजना, दुर्घटना बीमा, अन्नपूर्णा योजना ,इंदिरा गांधी मोबाइल सहित दर्जनों लोक कल्याणकारी योजनाओं को कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर पहुंच कर आम जन को लाभ देने का कार्य करें ।उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत  वृद्ध जनों को  मिलने वाली 1500 पेंशन₹10000 करने का मन बना रहे हैं। उन्होंने कहा अपने प्रत्याशियों के साथ क्षेत्र में जाकर लोक कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर पहुंचने का काम करें ।जिससे कांग्रेस सरकार आप सब की बदोलत रिपीट होने जा रही है। इस दौरान गणपति रिजॉर्ट में हजारों की तादाद में कांग्रेस समर्थक मौजूद रहे l

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................