फ्री मोबाइल वितरण कैंप में अव्यवस्थाओं ,सीनियर सिटीजन व वृद्ध एवं महिलाओं को हो रही परेशानी को लेकर ज्ञापन
ब्यावर,राजस्थान
भारतीय जनता पार्टी महाराणा प्रताप मंडल युवा मोर्चा के द्वारा उपखंड अधिकारी, ब्यावर को फ्री मोबाइल वितरण कैंप में अव्यवस्थाओं के कारण सीनियर सिटीजन व वृद्ध एवं महिलाओं को अत्यधिक परेशान होने पर ज्ञापन दिया गया।
युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष दीपक चौहान ने बताया कि फ्री मोबाइल वितरण योजना में सीनियर सिटीजनों के लिए बैठने की व्यवस्था नहीं है और मोबाइल वितरण के प्रक्रिया में भी काफी लंबा समय लग रहा है। इस कारण कैम्पों में भीड़ इकट्ठी हो रही है। जिस कारण धक्कामुक्की होने के कारण भारी अव्यवस्था का सामना सीनियर सिटीजनों को करना पड़ रहा है।
दीपक चौहान ने आगे बताया कि मोबाइल वितरण कैंप में कर्मचारियों द्वारा केवल अपनी सुविधा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है लेकिन आम जनता और वृद्ध महिलाओं के लिए कोई भी व्यवस्था नहीं कर रखी है। अतः आज उपरोक्त स्थिति को देखते हुए एवं आमजन के सही व्यवस्थाओं हेतू महाराणा प्रताप मंडल मोर्चा के नेतृत्व में ज्ञापन दिया और उपखण्ड अधिकारी से मांग करी की इन हालातो से निपटने के लिए जल्द से जल्द संज्ञान लिया जाकर व्यवस्था को जनमानस, सीनियर सिटीजन व वृद्ध महिलाओं को परेशानी से निजात दिलाए एवं बढ़ती लाइनों से निजात दिलाई जावे।
इस दौरान ज्ञापन देने में अंकुर मित्तल, मनिक मोदी, जय जाग्रत, मनीष बंसल, संदीप राठौड़, मोहित अग्रवाल, मनीष सिंह, राकेश कुमार, सुनील कुमार, राज सांखला, हितेश सोनी , देवकिशन भाटी, पीयूष चौहान, महेश भाटी मोर्चा के सभी कार्यकर्ता मौजूद थे।
जितेन्द्र ठठेरा, जिला सहसंयोजक
भाजपा सोशल मीडिया अजमेर देहात