पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले की गाड़ी पलटी, राजे सुरक्षित, 7 पुलिसकर्मी हुए घायल

बाइक सवार को बचाने की कोशिश में हुआ हादसा

Dec 22, 2024 - 18:03
 0
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले की गाड़ी पलटी, राजे सुरक्षित, 7 पुलिसकर्मी हुए घायल

पाली (बरकत खां)  पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले में शामिल पुलिस की बोलेरो पलट गई। हादसे में 7 पुलिसकर्मी घायल हो गए। जिन्हें बाली हॉस्पिटल भर्ती कराया गया है। प्राथमिक इलाज के बाद सभी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। हादसा बाइक सवार को बचाने की कोशिश में हुआ। हादसा पाली जिले के बाली में हुआ।

प्रत्यक्षदर्शी भाजपा नेता रमेश परिहार ने बताया- ये हादसा बाली थाने से 500 मीटर पहले हुआ है। पुलिस की गाड़ी चार पलटी खाते हुए दुकान के टीन शेट से टकराकर रुक गई। इस हादसे में एक थाना अधिकारी और 7 कांस्टेबल घायल हुए हैं। हादसे में घायल हुए पुलिस कर्मियों को बाली अस्पताल में ले जाया गया है। जहां उनका इलाज हो रहा है। मौके पर बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत, पाली सांसद पीपी चौधरी, कलेक्टर लक्ष्मीनारायण मंत्री, पाली एसपी चुनाराम जाट मौजूद हैं।

बाइक सवार को बचाने में हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मंत्री ओटा राम देवासी की माता के निधन पर संवेदना व्यक्त करने के बाद जोधपुर लौट रही थीं। इस दौरान एक बाइक सवार को बचान के प्रयास में काफिले में शामिल पुलिस की बोलेरो पलट गई। हादसे में 7 पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें बाली हॉस्पिटल भर्ती कराया गया है। हादसे में तीन पुलिसकर्मियों को ज्यादा चोटें आई है। प्राथमिक इलाज के बाद सभी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। 

पुलिस की गाड़ी ने 3 बार पलटी

हादसा बाली थाने से 500 मीटर पहले हुआ है। पुलिस की गाड़ी 3 पलटी खाते हुए दुकान के आगे पिलर से टकराकर रुक गई। हादसे में एसआई भागचंद पुत्र भंवरलाल, कॉन्स्टेबल अभिषेक पुरी (25) पुत्र किशन सिंह, नवीन (35) पुत्र मुकुंद राम, जितेंद्र (28) पुत्र डूंगाराम, राम प्रसाद (30) पुत्र पूरणमल, सूरज (36) पुत्र रामसहाय और ड्राइवर रूपाराम (30) पुत्र रामनिवास घायल हो गए।

डिप्टी एसपी राजेश यादव ने बताया- पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को एस्कॉर्ट कर रही एक गाड़ी के सामने एक अज्ञात बाइक सवार ने अचानक टर्न ले लिया। इस दौरान एस्कॉर्ट कर रही गाड़ी पलट गई और उसमें बैठे पुलिसकर्मी घायल हो गए। हालांकि फिलहाल गंभीर चोटें नहीं आई है।

शोक व्यक्त करने गई थीं राजे
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे रविवार को मंत्री ओटाराम देवासी की माताजी के निधन पर शोक व्यक्त करने पाली जिले के मुंडारा गांव गई थीं। रोहट और पाली के पणिहारी चौराहे पर भाजपा पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया था। यहां से मुंडारा के लिए रवाना हुई थीं। इस दौरान बाली और कोट बालियान के बीच एस्कोर्ट करते हुए चल रही पुलिस की बोलेरो बाइक सवार को बचाने के दौरान पलट गई।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है