वित्तीय और डिजिटल साक्षरता शिविर आयोजित कर ग्रामीणों को किया जागरूक

Sep 9, 2023 - 22:13
Sep 9, 2023 - 22:32
 0
वित्तीय और डिजिटल साक्षरता शिविर आयोजित कर ग्रामीणों को किया जागरूक

मकराना (मोहम्मद शहजाद) राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक भींचावा व राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक के सयुक्त तत्वाधान मे सरपंच प्रतिनिधि हनुमान बाजिया की अध्यक्षता व नाबार्ड के ज़िला विकास प्रबन्धक मोहित चौधरी के आथित्य में भींचावा ग्राम में वित्तीय और डिजिटल साक्षरता शिविर आयोजित कर वित्तीय साक्षरता समन्वयक बीरमा राम नैन द्वारा ग्रामीण महिलाओं वरिष्ठ नागरिकों किसानों को सामाजिक सुरक्षा बीमा योजनाओं यथा प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पैंशन योजना, एटीएम कार्ड लेन देन पर दुघर्टना बीमा योजना, पिन सीवीवी नम्बर ओटीपी गोपनीयता, दिसा ऐप से खाता खोलना, मिस कॉल अलर्ट सुविधा, बीसी द्वारा दी जाने वाली सेवाए, साइबर सुरक्षा उपाय, एसबीआई लाइफ़ इंश्योरेंस पॉलिसी, डिजिटल लेन देन करना, प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना, बैकिंग लोकपाल, साइबर रिपोर्ट दर्ज करवाना आदि की जानकारी देकर जागरूक किया गया।

नाबार्ड के ज़िला विकास प्रब्नधक मोहित कुमार चौधरी द्वारा कृषि अवसर्चना की ढांचागत सुविधाओं कृषि उत्पाद का ग्रेडिंग करना, प्रॉसेसिंग यूनिट्स वेयर हाउस, पैकेजिंग यूनिट, कलेक्शन सैंटर, परख केंद्र, ग्रेडिंग सिस्टम, स्वयं सहायता समूह, सयुक्त देयता समूह का गठन संचालन समय पर पुनः भुगतान आदि जनकारी दी गई। शाखा प्रबंधक कोसल योगी द्वारा बैंक की विभिन्न ऋण जमा योजनाओं, गोल्ड लोन, एसएमई कार लोन, आवास ऋण, पर्सनल लोन, मुद्रा ऋण, कृषि ऋण, डेयरी विकास, सेल्फ हेल्प ग्रुप ज्वाइंट, लायबिलिटी ग्रुप आदि की जानकारी के साथ समय पर ऋण का पुनः भुगतान से होने वाले ब्याज लाभ और सिबिल संबंधी जानकारी दी गई। शिविर में पूर्व सरपंच दुलाराम, बीसी कैलाश बाजिया, बैंक स्टाफ अनिल कुमार, विकास के साथ सैकड़ों ग्रामीणों ने सहभागिता की।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow