पार्षदों ने मिलकर रखी मोक्षरथ की मांग
मकराना (मोहम्मद शहजाद)
नगर परिषद मकराना की आगामी दिनों में बोर्ड बैठक होने वाली है उसी के चलते मकराना नगर परिषद के 16 पार्षदों ने एकजुट होकर पार्षद निरमा परेवा के नेतृत्व में सभापति समरीन भाटी व उपसभापति अब्दुल सलाम भाटी से मोक्षरथ की मांग का ऐजेन्डा बनाकर बोर्ड बैठक मे प्रस्ताव पारित करने की गुहार लगाई है। पार्षद निरमा परेवा ने बताया कि जैसलमेर में नगर परिषद द्वारा मोक्ष रक्त की सुविधा चालू की है। जिसमें अंतिम संस्कार हेतु शव को ले जाने में उपयोग किया जाता है। उन्होंने बताया कि शहर में मोक्ष रथ की आवश्यकता इसलिए हैं क्योंकि कई मोक्षधाम अत्यंत दूरी पर है तथा शव यात्रा के समय कई समाजों को रेल्वे ओवर ब्रिज के ऊपर से मार्ग तय करना होता है। इसी के चलते जैसलमेर की तर्ज पर मकराना में नगर परिषद में बोर्ड बैठक में यह मांग की गई है। परेवा ने बताया की अगर परिषद ये कार्य करवाने मे सहयोग करती है तो ऐतिहासिक कार्य होगा। इस मौके पर मोहम्मद इरशाद गैसावत, विनोद कुमार सोलंकी, चुन्नी लाल, सिराज सिद्दीकी, शक्तिसिह, शान्ति देवी, देवीसिंह, नसीम बेगम, महेश, जायदा युसूफ भाटी, मनोनित पार्षद मोहम्मद जावेद, धर्म चन्द सोलकी सहित अन्य पार्षदों ने अपना समर्थन दिया।