स्पेशल टीम भिवाडी की फरार एवं वान्छित अपराधियों के विरुद्ध धरपकड जारी:10हजार का इनामी वांछित अपराधी गिरफ्तार
भिवाड़ी पुलिस से वांछित 10 हजार का ईनामी कुख्यात गौतस्कर सैकुल अलापुर दस्तयाब--- तिजारा, किशनगढवास, अलवर से गौतस्करी के दौरान पुलिस पर फायरिंग के मामले में चल रहा है फरार --- आरोपी जयपुर, अलवर, भिवाडी जिले से चोरी, लूट, गौतस्करी, पुलिस पर फायरिंग के करीब डेढ दर्जन मामलों में जा चुका है जेल --- कुख्यात गौतस्कर सैकुल गौतस्करी के दौरान पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारने व पुलिस पर फायरिंग करने के मामले का है मास्टरमाईंड
भिवाड़ी ,खैरथल-तिजारा (दीपक शर्मा)
जिले में पुलिस के द्वारा अपराधियों के खिलाफ अभियान चलते हुए कार्यवाहियां की जा रही है जिसमे भिवाडी पुलिस के उच्चाधिकारियों द्वारा लूट, डकैती, रगंदरी, फायरिंग, गौतस्करी अवैध हथियार के मामलो में फरार चल रहे सक्रीय बदमाशान की गिरफ्तारी करने के जिला स्पेशल टीम को निर्देश फरमाये जिस पर जिला स्पेशल टीम द्वारा उपरोक्त प्रकार के प्रकरणों में वाछित अपराधियों को चिंहित कर उनकी आसुचनाये सकलित की गई । तिजारा के अलापुर व मिर्जापुर की गैंग गोतस्करी व गोतस्करी के दौरान पुलिस पर फायरिगं व पथराव के मामले में इस वक्त सक्रीय चल रही है जो आये दिन घटनाएं करते है जिनपर दर्जनो मुकदमे दर्ज हैं
सैकुल पुत्र समसु निवासी अलापुर थाना शेखपुर भिवाडी व फकरू पुत्र हुरमत मेव निवासी अलापुर थाना शेखपुर भिवाडी उक्त गैंग के मुख्य सरगना है जिनकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक भिवाडी द्वारा 10-10 हजार रुपये का ईनाम रखा हुआ है । जो काफी समय से फरार चल रहे है और आये दिन घटनाओ को अन्जाम देते है। जिनको पकड़ने के जिला स्पेशल टीम द्वारा लगातार आसुचनाए संकलित की गई व तकनीकी विश्लेषण किया गया तो पता चला की उक्त बदमाश अपने घर पर बहुत कम रहते है और ज्यादत्तर दूसरे गावो में ही फरारी काटते है । उक्त अपरधियो का गांव थाना से दूरदराज जगल एरिया में होने की बजह से पुलिस द्वारा गांव में व फरारी बाली जगह पर दबिस देने की भनक इन लोगो को लग जाती है डीएसटी के कानि. गोपीचन्द को उक्त कार्य के लिये लगाया गया तं गोपीचन्द कानि द्वारा आरोपियो के रुकने व वारदात के बाद फरारी काटने की जगह को चिन्हित किया गया तो दिनांक 12/09/23 को गोपीचन्द ने सूचन दी सैकुल पुत्र समसू आज मालियर के जगंलो से होते हुए किसी के पास जा रहा आदि सूचना पर उक्त जगह पहुच कर तलाश कर आरोपी सैकुल को दस्तयाब कर थाना तिजारा से वांछित होने पर अग्रिम कार्यवाही हेतू थाना तिजारा को सुपुर्द किया गया ।