तेज रफ्तार ट्रेलर की टक्कर से मृतकों की संख्या हुई 12, प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो दो लाख एवं घायलों को 50-50हजार रुपए की सहायता राशि की मंज़ूर

Sep 13, 2023 - 20:12
Sep 14, 2023 - 06:41
 0
तेज रफ्तार ट्रेलर की टक्कर से मृतकों की संख्या हुई 12, प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो दो लाख एवं घायलों को 50-50हजार  रुपए की  सहायता राशि की मंज़ूर

 वैर भरतपुर राजस्थान ( कौशलेंद्र प्रकाश दत्तात्रेय)

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में बुधवार तड़के आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर लखनपुर थाना के गाव हन्तरा के समीप गुजरात के श्रद्धालुओं की बस में पीछे से तेज रफ्तार ट्रेलर की टक्कर से मृतको की संख्या अब 12 हो गई है। हादसे की शिकार एक और महिला श्रद्धालु कम्बू बेन पत्नी पोपट ने भी दम तोड़ दिया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सड़क हादसे में 12 श्रद्धालुओं की मौत हो जाने पर गहरा दुख प्रकट किया हैं वहीं प्रधानमंत्री ने हादसे के मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख एवं प्रत्येक घायल को 50 हजार रुपए की सहायता राशि देने को मंजूरी दी हैं। गौरतलब है कि गुजरात में भावनगर के डिहोर निवासी 57 श्रद्धालु एक निजी बस से भरतपुर के रास्ते मथुरा वृंदावन भगवान के दर्शन करने के लिए जा रहे थे। मृतको में 7 महिलाएं और 5 पुरूष शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि किस वाहन ने टक्कर मारी। घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। होश में आने पर उनसे पूछताछ की जाएगी। इस बीच हादसे में सुरक्षित बचे सभी श्रद्धालुओं की जिला प्रशासन के साथ स्थानीय लोगो द्वारा देखभाल व मदद की जा रही है। मृतको में अन्तु भाई पुत्र लाल जी भाई 55, नंदराम भाई पुत्र मथुर भाई 68, कल्लो वेन पत्नी पोपट भाई, भरत भाई पुत्र भीखा भाई,लल्लू भाई पुत्र दया भाई ग्यानी, लाल जी भाई पुत्र मनजी भाई, आम्बवेन पत्नी क्षीणा भाई, रामू वेन पत्नी ऊदाभाई, मधुवेंन पत्नी अरविंद भाई दागी, अंजुवेंन पत्नी थापा भाई, मधुवेन पत्नी लाल जी भाई तथा कम्बू बेन पत्नी पोपट शामिल है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow