मंगलवार को भरेगा श्री सिद्ध पहाड़ी वाले हनुमान जी महाराज का मेला: विशाल कुश्ती दंगल में होंगी 101 कुश्तियां, कई राज्यों के पहलवान लेगें हिस्सा
खैरथल (हीरालाल भूरानी )कस्बे के प्रसिद्ध हनुमान पहाड़ी पर स्थित श्री सिद्ध पहाड़ी वाले हनुमान जी का मेला 26 सितंबर मंगलवार को महन्त केशवगिरी के सानिध्य में एवं हनुमान पहाड़ी मंदिर मेला कमेटी अध्यक्ष लालचंद रोघा के नेतृत्व में बड़े हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। श्री हनुमान मंदिर पुजारी चन्दर लोढा ने बताया कि 25 सितंबर सोमवार को रात्रि 9 बजे श्री हनुमान जी का जागरण आयोजित किया जाएगा अगले दिन 26 सितंबर मंगलवार को प्रातः 9 बजे हवन, प्रातः 11 बजे भंडारे का आयोजन किया जाएगा। समाजसेवी पंकज रोघा ने बताया कि मंगलवार को दोपहर 3 बजे कुश्ती दंगल का आयोजन किया जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि किशनगढ़बास विधायक दीपचंद खैरिया होंगे। कुश्ती दंगल के दौरान छोटी- बड़ी 101 कुश्तिया कराई जाएगी जिसका अंतिम कामड़ा 21 हजार रुपये का होगा। इस दौरान राजस्थान,दिल्ली, हरियाणा एवं उत्तर प्रदेश के सैकड़ो पहलवान कुश्ती-दंगल में हिस्सा लेंगें।